- नाव चला रही सोनी की मदद से बचाई जान

GORAKHPUR:

पति की पिटाई से दुखी महिला राजघाट पुल से राप्ती नदी में कूद गई. सैटर्डे मार्निग वह नये पुल पर पहुंची. कपड़ों में मोबाइल लपेटकर पानी में कूद गई. उसको कूदते हुए लोगों ने देख लिया. नाव चला रही युवती की मदद से महिला को डूबने से बचा लिया. पुलिस ने महिला को डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में एडमिट कराया. महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर रोजाना पीटता है.

पीटकर घर से पति ने भगाया, मौत का ख्याल आया

राजघाट एरिया के खूनीपुर मोहल्ले के मोहम्मद अकील किसी के दाह संस्कार में शामिल होने गए. सुबह करीब क्क् बजे अचानक उनकी नजर महिला पर पड़ी. महिला के कूदने पर वह पहुंचे और वहां नाव चला रही सोनी की मदद मांगी. सोनी ने तेजी से नाव चलाकर अकील को महिला के पास पहुंचाया. अकील ने महिला को पकड़ लिया. बाहर निकालने पर महिला ने बताया कि वह चिलुआताल एरिया के बरगदवा निवासी दशरथ की पत्‍‌नी सुनीता है. उसका मायका दोहरीघाट में है. वह अपने मायके जाने के बहाने निकली. नदी में आकर कूद गई. उसके दो बेटे हैं. बावजूद इसके रोजाना पति पिटाई करता है. फ्राइडे नाइट उसके पति ने पीटकर घर से भगा दिया. मायके जाने के बहाने वह खुदकुशी करने पहुंच गई.