फर्स्ट क्लास मैचों में

जी हां 29 अक्टूबर 1877 को यॉर्कशायर में जन्में और 8 July 1973 को इस दुनिया को अलविदा कह गए विलफ्रेड रोड्स का नाम आलराउंडर क्रिकेटर में लिया जाता है। विलफ्रेड रोड्स ने अपने करियर में इंग्लैंड, यॉर्कशायर, महराजा ऑफ पटियाला XI और यूरोपियन (इंडिया) से खेला है। ऐसे में यह अपनी दाएं हाथ की जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी के लिए भी जाने गए। एक दौर ऐसा रहा है कि फैंस इनके मैच से अपनी नजरें नहीं हटाते थे। वहीं अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इन्होंने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले लेकिन हां फर्स्ट क्लास मैचों में इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

शानदार रहा रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास मैचों में इन्होंने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। इसमें इन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। विलफ्रेड रोड्स ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 1534 पारियों में 237 बार नाबाद रहते हुए 39969 रन बनाए थे। जिसमें इनका सबसे हाईएस्ट स्कोर  267 रन रहा है। वहीं इसमें इनके 30.81 की औसत से 58 शतक और 197 अर्धशतक रहे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्टक्लास मैचों में 25396 रन बनाए। जिसमें इन्होंने 81 शतक और 116 अर्धशतक 57.84 रन बनाए। इनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk