- लॉ एंड ऑर्डर समेत विकास योजनाओं की रोजाना देनी होगी रिपोर्ट

- योगी दे गए सीएम हेल्प लाइन का प्रचार-प्रसार करने का आदेश

- डीएम समीर वर्मा ने डेली रिपोर्टिग के लिए तैयार की कार्ययोजना

आई एक्सक्लूसिव

मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ की क्लास में मेरठ फ‌र्स्ट डिवीजन पास हुआ है तो वहीं चलते-चलते सीएम ने अफसर को मिशन 100 दिन याद दिलाते हुए कहा कि मुझे हर दिन की रिपोर्ट चाहिए। सीएम ने लॉ एंड आर्डर समेत जनपद में हो रहे हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की रोजाना सीएम कार्यालय को जानकारी देने के निर्देश दिए। विभिन्न बिंदुओं पर रोजाना रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

इन बिंदुओं पर देनी होगी रिपोर्ट

- तहसील में बने सर्विस सेंटर विभिन्न मुद्दों पर रोजाना रिपोर्ट देंगे।

-एंटी भूमाफिया टीम, एंटी रोमियो स्क्वायड, अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट।

-सार्वजनिक व सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई।

-जनपद में रोजाना कार्यक्रमों और रैलियों की जानकारी।

-तहसील दिवस, थाना दिवस की शिकायतों एवं निस्तारण की रिपोर्ट।

-डायल-100 का पूरा ब्योरा, खराब ट्रांसफर बदलवाने का रोजाना पूरा ब्योरा।

-सड़कों के मेंटीनेंस की डेली रिपोर्ट

-चीनी मिलों की बकाए के भुगतान की रिपोर्ट बताएं

-ओडीएफ प्रोग्राम की रिपोर्ट, नमामि गंगे परियोजना की प्रगति रिपोर्ट

- एनएचएआई द्वारा चलाई जा रही डेवलेपमेंट स्कीम की प्रोग्रेस रिपोर्ट

- सीएचसी-पीएचसी में डॉक्टरों की मौजूदगी की रिपोर्ट

- प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की उपस्थिति रिपोर्ट।

ईमेल-व्हाट्सएप पर दें जानकारी

सीएम ने मंडलीय पुलिस-प्रशासनिक एवं विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना की प्रोग्रेस रिपोर्ट डीएम को भेजें। डीएम के माध्यम से हर प्वाइंट की शार्ट डिटेल शासन को kkvuplko@gmail.com पर भेजें। सीएम के आदेशों के अनुपालन में डीएम समीर वर्मा ने डेली रिपोर्टिग की कार्ययोजना तैयार कर ली है। हर डिपार्टमेंट के हेड को निर्देश दिए गए हैं कि वे दोपहर 12 बजे तक घटनाक्रम और डेवलपमेंट को जिला प्रशासन के साथ साझा करें। लॉ एंड आर्डर से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर डीएम तुरंत फोन कर प्रमुख सचिव गृह को सूचित करेंगे।

---

सीएम के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन सीएम ऑफिस समेत मुख्य सचिव कार्यालय को डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी है। इस संबंध सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

-समीर वर्मा, डीएम, मेरठ