लास्ट ईयर मई में सुभाष घई ने अनाउंस किया था कि वह अपनी 1993 की एक्शन थ्रिलर सुपरहिट मूवी 'खलनायक' पर दोबारा काम कर रहे है. उन्होंने ये भी बताया था कि वह फिल्म को कुछ चेंजेस के साथ बनाना चाहते हैं लिहाजा यह पूरी तरह से रीमेक नहीं होगी बल्कि मॉर्डन व्यूअर्स को सूट करने वाला अपग्रेड वर्जन होगा. जब ये सुनने में आया कि फिल्म में संजय दत्त वाला रोल जॉन अब्राहम प्ले करेंगे तो उन्होंने इसे रयूमर बताते हुए रिजेक्ट कर दिया था. वो फिल्म में के लिए सही डायरेक्टर भी खोज रहे थे, लेकिन बाद में खबर ठंडी पड़ गयी और लोग ये सोच कर की घई ने फिल्हाल आइडिया शेल्व कर दिया है इसे भुला दिया.
 
लेकिन एक्च्युली ऐसा नहीं था घई का काम जारी रहा. सुनने में आया है कि पिछले दिनों इसी सिलसिले में लास्ट ईयर 'रामलीला' जैसी हिट दे चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने घई से उनके घर पर इस बारे में मीटिंग की है. संजय ने फिल्म के रीमेक में इंट्रेस्ट लेते हुए इसी सिलसिले में घई से कांटेक्ट किया है. र्सोसेज का तो ये तक कहना है कि भंसाली ने उनके प्रोडक्शन हाउस और घई के बैनर मुक्ता आर्ट्स को लेकर कोलेब्रेशन का प्रपोजल भी दिया है. यानि अगर सारी चीजें सही तरीके से मैटियरलाइज्ड हुईं तो संजय अपने नए प्रोजेक्ट 'बाजीरॉव मस्तानी' के बाद 'खलनायक' के रीमेक पर काम करते नजर आयेंगे. 'खलनायक' 26 मई,1993 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस हिट रही थी. इस फिल्म का तेलुगू और तमिल में वर्जन भी बनाया गया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk