SARAIKELA: सरायकेला पुलिस ने टाटा सुमो में ले जा रही ख्क् पेटी शराब जप्त की जबकि चालक एवं एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कहा कि क्9 अगस्त शनिवार को थाना प्रभारी रण विजय सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ गश्ती एवं छापामारी के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक टाटा सुमो विदेशी शराब लेकर जमशेदपुर से चाईबासा जा रही है। कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टाटा सुमो (जेएच 0भ्ए भ्88) को गश्ती दल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो चालक उक्त वाहन को काफी तेजी से चाईबासा की ओर ले जाने लगा। पुलिस गश्ती दल ने पीछा किया, तो चालक एवं एक अज्ञात व्यक्ति वाहन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा थलको एवं एक अज्ञात व्यक्मति सामुदायिक भवन के पास सड़क के बगल में खड़ी कर जंगल झाड़ी का लाभ उठाते हुए भाग गए।

क्008 बोतल मिली शराब

एसडीपीओ ने बताया कि टाटा सुमो की तलाशी ली गई तो वाहन के बीच वाली सीट के पीछे में लोड ख्क् पेटी विदेशी शराब पाई गई। जप्त शराब का मिलान करने पर पाया गया कि रम एवं विस्की के क्80 एमएल की कुल क्008 पीस विदेशी शराब बरामद हुई। छापामारी दल में सअनि सुशील प्रकाश राय, चालक विजय पुर्ती एवं सशस्त्र बल शामिल थे। बताया जाता है कि उक्त वाहन क्8क् ग्वाला बस्ती भूईयांडीह, जमशेदपुर के देवनाथ यादव (पिता बुलाकी यादव) की है। इसका चेचिस नंबर ब्क्फ्0क्ख् एफडब्ल्यूजेड 9क्ब्क्90 तथा इंजन नंबर ब्8फ् डीएलब्7 एफडब्ल्यू ख्709फ्भ्फ् है। पुलिस वाहन मालिक की तलाश कर रही है।