GORAKHPUR: डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने विंटर वेकेशन की एनाउंसमेंट कर दी है। इस सेशन में विंटर वेकेशन क्8 दिन का होगा। डीडीयूजीयू रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि विंटर वेकेशन ख्ब् दिसंबर से क्0 जनवरी तक रहेगा। इस बीच पठन-पाठन नहीं होगा जबकि ऑफिसेज खुले रहेंगे और एग्जामिनेशन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो इस बार विंटर वेकेशन इसलिए इतनी लंबी हो गई है, क्योंकि ख् मई से फ्0 जून तक होने वाले समर वेकेशन की छुट्टी में क्भ् दिन की कटौती कर दी गई थी, जिसे विंटर वेकेशन में शामिल कर दिया गया है। जबकि हर साल विंटर वेकेशन ख्ब् से ख्9 दिसंबर तक होता है।