ऐसे होगी आप की कमाई

एप्पल के साथ ऐसे करें कमाई  एप्पल आईट्यूंस और अपनी ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है। इससे जुड़ने के लिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को www.affiliate.itunes. एप्पल.com पर रजिस्टर करना होता है। एप्पल सिर्फ वेबसाइट ब्लॉग के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आपकी वेबसाइट पर परोसा जाने वाला कंटेंट साफ सुथरा हो। जैसे ही कोई बायर आपकी साइट से आईट्यून या इस प्रोग्राम के तहत शामिल अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए एप्पल के पेज पर पहुंचता है और खरीदी करता है। पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाते हैं। कंपनी प्रति ऑर्डर वैल्यू के हिसाब से 10 से 15 फीसदी की प्रोफिट शेयरिंग करती हैं। स्नैपडील समेत रिबॉक और मेक माईट्रिप समेत कई कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं।

एक कंप्‍यूटर और इंटरनेट कनेक्‍शन से घर बैठे कमायें हजारों रुपये

12 प्रतिशत मुनाफ शेयर करती हैं

इसके लिए अमेजॉन जहां 10 से 12 फीसदी प्रॉफिट शेयर देती है वहीं फ्लिपकार्ट 12 फीसदी प्रोफिट शेयर करती है। इन कंपनियों के साथ कमाई करने के लिए भी आपको सीधे इनके प्लैटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होता है। हर ऑर्डर के साथ आपकी कमाई शुरू। इन कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप चाहें तो सभी प्रोडक्ट्स का एड अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं। या फिर किसी एक ही कैटेगरी पर भी आप ध्यान दे सकते हैं। स्नैपडील, मिंत्रा, येपमी, इंफीबीम समेत लगभग सभी ऑनलाइन रीटेलर्स एफिलिएट मार्केटिंग प्लैटफॉर्म के जरिए सेलिंग करती हैं।

एक कंप्‍यूटर और इंटरनेट कनेक्‍शन से घर बैठे कमायें हजारों रुपये

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk