>-फ्लाईओवर धंसने से रामादेवी-जाजमऊ पर लगा रहा दिनभर जाम

-धंसे हुए हिस्से की आईआईटी से जांच कराएगा एनएचएआई

KANPUR : नेशनल फ्लाईओवर को लेकर एनएचएआई के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई। करीब एक साल पहले चालू हुआ नेशनल हाइवे रामादेवी चौराहा के पास धंस गया। इससे एनएचएआई ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। हाइवे धंसने लोगों को खासी दिक्कतों का सामना पड़ा, उन्हें जबरदस्त ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा.

लेटलतीफी का शिकार

नेशनल हाइवे के रामादेवी से जाजमऊ के बीच फ्लाईओवर बनाने में लेटलतीफी की वजह से कानपुराइट्स खासे परेशान रहे हैं। लोगों को लंबे समय तक ट्रैफिक प्रॉब्लम, पॉल्यूशन से जूझना पड़ा, साथ ही फ्लाईओवर की वजह से रोड एक्सीडेंट्स की संख्या भी काफी बढ़ गई थी। यह फ्लाईओवर चालू होने से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन थर्सडे को रामादेवी चौराहा के पास फ्लाईओवर का खासा हिस्सा धंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही एनएचएआई के इंजीनियर पूरी टीम के साथ पहुंच गए। हालांकि अभी मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रंजीत कुमार वर्मा ने बताया करीब 1.5 बाई 3.0 मीटर हिस्सा धंसा है। संभवत: लोड ट्रक का पहिया बदलने की वजह से लगाए गए जैक के कारण स्लैब का हिस्सा टूटा। अगर मानक के अनुरूप कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का यूज न होता, तो पूरी स्लैब फेल होती है। बावजूद इसके धंसा हुए हिस्से के मैटेरियल की आईआईटी या अन्य किसी थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी।