डीआईओएस ने 11 अवैध क्लासेस चला रहे स्कूलों को बंदी का दिया नोटिस

BAREILLY:

ट्विंकल प्ले स्कूल में बीएसए द्वारा की गई तालाबंदी के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। डिस्ट्रिक्ट भर के 11 स्कूलों को डीआईओएस ने तुरंत अपनी कक्षाएं बंद करने का नोटिस भेजा है। नोटिस पाने वाले स्कूलों में बिना मान्यता न सिर्फ जूनियर हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित थी, बल्कि स्कूल हाईस्कूल तक की क्लासेस चला रहे थे, जिससे स्कूलों में पैठ बना चुके अटैचमेंट के खेल का पता लगता है।

बिना मान्यता के चल रही अवैध क्लासेस

डीआईओएस ने 29 जुलाई को फर्जी स्कूलों को बंद कराने की मंशा से कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। राजकीय हाईस्कूल, औरंगाबाद के प्रिंसिपल द्वारा कराए गए निरीक्षण में 11 स्कूलों में अवैध कक्षाएं चलती मिली। निरीक्षण के दौरान कई स्कूल पूरी तरह अवैध मिले, इसमें 1 से 10वीं क्लास तक अवैध रुप से कक्षाएं चलाई जा रही थी। जबकि कुछ स्कूल ऐसे थे, जिनके पास सिर्फ प्राइमरी सेक्शन की मान्यता थी, लेकिन उनमें हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित थी। ऐसे स्कूलों को नोटिस देकर तुरंत कक्षाओं का संचालन बंद करने का आदेश दिया गया है।

ये हैं फर्जी स्कूल

1- लेखराज मैमोरियल स्कूल, करैना भुता

2- स्नोड्रॉप पब्लिक स्कूल, भुता

3- केआरडी शांति निकेतन उत्तर माध्यमिक स्कूल, दौलतपुर करैना

4- आरके आदर्श मांटेसरी पब्लिक स्कूल, भुता

5- बीएन पब्लिक स्कूल, भुता

6- सहोद्रा देवी कन्या हायर सेक्रेड्री स्कूल, गंगापुर डबौरा

7- सरस्वती शिशु मंदिर, भुता

8- एमएल मैमोरियल स्कूल, ककरा खुर्द

9- डीपीएस चिल्ड्रेन स्कूल, अहिरौला

10- नवोदित पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, अंगदपुर खमरिया

11- दर्शनानंद हायर सेकेंड्री स्कूल, अंगदपुर खमरिया

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को कक्षाएं बंद करने का नोटिस दिया गया है। स्कूल सुनिश्चित कर लें कि जिस कक्षा तक की उनके पास मान्यता है, सिर्फ उसमें ही छात्रों का एडमिशन लिया जाए, लेकिन स्कूल निर्देश पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी।

- गजेंद्र कुमार, डीआईओएस