-प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों ने दो दिन पहले कथित तौर पर जला दिया था, हैलट के बर्नवार्ड में चल रहा था इलाज

-मौत के बाद इलाके में तनाव देख भारी पुलिस बल तैनात

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चकेरी में प्लॉट के विवाद में जलाई गई महिला की सेामवार को हैलट के बर्नवार्ड में मौत हो गई। जमीन के झगड़े में चकेरी में हुई यह कोई पहली हत्या नहीं है। एरिया में प्लॉट के विवादों में कई मर्डर हो चुके हैं और इन मामलों में दखल करने वाले कई थानेदार भी निपट चुके हैं। महिला की मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इसे देख अधिकारियों ने वहां बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया।

हत्या में तरमीम एफआईआर, एक गिरफ्तार

शनिवार को शंकर निषाद की पत्‍‌नी तारादेवी को इलाके के गुलाम रसूल के बेटों और साथियों ने मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी थी। घटना के बाद एसीएम और एडीएम भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एक अरोपी फुरकान को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। तारादेवी के पति शंकर ने इस मामले में गुलाम रसूल, फुकरान, शफीक और मुनीर समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन सोमवार को तारादेवी ने हैलट में दम तोड़ दिया। जिसके बाद एफआईआर की धाराओं को हत्या में तरमीम कर दिया गया। चकेरी के कार्यवाहक एसओ अशोक यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।