-प्रेग्नेंट लेडिज को तेज पीड़ा होने पर परेशान हुए कर्मी

-एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट की समझदारी से हुई नार्मल डिलेवरी

GORAKHPUR: प्रेग्नेंट लेडिज को शुक्रवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजन 102 नंबर एंबुलेंस पर प्रेग्नेंट को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए निकले। थोड़ी दूर आगे जाने के बाद प्रेग्नेंट लेडिज को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान परिजनों के एक दाई को बुलाया। उसके बाद एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट की समझारी से अंदर नार्मल डिलेवरी कराई गई। महिला ने बेटे को जन्म दिया। रक्त स्राव अधिक होने के चलते उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। अस्पताल में जच्चा व बच्चा दोनों ठीक है। सकुशल डिलेवरी होने के बाद परिजनों से एंबुलेंस कर्मियों का धन्यवाद दिया।

एंबुलेंस कर्मियों ने संभाली स्थिति

रेलवे कॉलोनी के रहने वाले सुबोध की पत्‍‌नी इंदू देवी को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने तत्काल 102 नंबर एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस के ईएमटी संदीप पटेल और पायलट राकेश कुमार मौके पर पहुंचकर प्रेग्नेंट लेडिज को एंबुलेंस में लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले। करीब 11 बजे एंबुलेंस जैसे ही अस्पताल के लिए रवाना हुई। मरीज की हालत काफी खराब हो गई। परिजन इंदू देवी के असहनीय दर्द को देखकर परेशान हो गए। इस बीच तत्काल दाई को बुलाया गया। संदीप ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। एंबुलेंस कर्मियों के प्रयास के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि इस दौरान ब्लड अधिक गिरने की वजह से उसकी स्थिति खराब हो गई। एंबुलेंस कर्मियों ने प्रेग्नेंट लेडिज व उसके नवजात बच्चे को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।