- चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला ट्रैक पर गिरी, हैलट में भर्ती

- सेंट्रल स्टेशन में पानी की बोतल लेने ट्रेन से उतरी थी महिला

KANPUR। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर मंडे दोपहर स्टेशन से रवाना हो चुकी सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई। यह देख प्लेटफार्म में मौजूद पैसेंजर्स शॉक्ड रह गए। महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में नीचे पड़ी हुई थी। यात्रियों का शोर सुन गार्ड ने ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने महिला को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे रेलवे डॉक्टर आशुतोष ने गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर आरपीएफ की मदद से हैलट में भतीर्1 कराया।

मायके से वापस लौट रही थी

जीआरपी इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम ने बताया कि बिहार पुर्णिया निवासी मजलूम की 30 वर्षीय पत्‍‌नी चंद्रा बीते दिनों अपने मायके दिल्ली गई थी। मंडे वह सीमांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-9 में सफर कर रही थी। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर महिला पानी की बोतल लेने के लिए उतरी थी। ट्रेन चलने के दौरान वह ट्रेन में चढ़ने लगी तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म बीच गिर पड़ी।