यूट्यूब मुख्यालय में फायरिंग

वाशिंगटन, (पीटीआई)। यूट्यूब के मुख्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाली महिला की पहचान नसीम अघदम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उसकी उम्र 38 साल है। पुलिस के मुताबिक ये निजी हमला था और इसकी आतंकवादी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय पर हमला करने वाली महिला घायल हुए लोगों में से किसी एक आदमी को जानती थी। फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं है, पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी है। बता दें कि इस हमले में बाहरी व्यक्ति को मिलाकर कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।

यूट्यूब के मुख्यालय में घुसकर एक महिला ने की गोलीबारी,चार लोग घायल

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बाद ट्वीट किया-, 'हमारे विचार और प्रार्थना हर किसी के साथ हैं। मौके पर मौजूद हमारे अभूतपूर्व कानून प्रवर्तन अधिकारियों और प्रथम उत्तरदाताओं को धन्यवाद।'

सुंदर पिचई का ट्वीट

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने इस घटना के बाद ट्वीट किया कि 'यूट्यूब हेडक्वार्टर में हुई गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यूट्यूब कम्युनिटी को सपोर्ट करने पर फोकस कर रहे हैं।'' बता दें कि गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब लोगों को वीडियो शेयरिंग सर्विस प्रदान करता है। इसमें भारत के कई कर्मचारी काम करते हैं।

यूट्यूब के मुख्यालय में घुसकर एक महिला ने की गोलीबारी,चार लोग घायल

International News inextlive from World News Desk