चाभी की क्या जरूरत है
इस महिला का नाम है Shanti Korporaal जो सिडनी में रहतीं हैं। वो जाे कर सकती है वो वाकई हैरान करने वाला है। दरअसल शांती ने अपने हाथों में माइक्रोचिप इम्प्लांट कराई है जिससे वो बिना किसी चाभी की मदद से दरवाजा खोल सकती हैं। यही नहीं बिना किसी पासवर्ड के वो अपने कंप्यूटर को एक्सेस भी कर सकती हैं।
खुल जा सिम-सिम! बिना चाभी के दरवाजा खोल देती है यह महिला
झंझटों से होना दूर
भाई अब तो साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि कोई भी सुपरहीरो बन सकता है। शांती का कहना है कि वो चाभी, कार्ड और पिन के झंझटो से दूर होना चाहती थी इसलिए उसने अपने हाथों में माइक्रोचिप इंस्टॉल करवाई है।

बेहद छोटी सी होती है चिप
जिस चिप को शांती ने अपने हाथों में इम्प्लांट करवाया है वो बेहद छोटी सी होती है। इसका साइज चावल के दाने के बराबर होता है तो इसलिए शरीर में एक बार इंस्टॉल हो जाने पर इसको दोबारा से ढूंढ़ पाना बेहद मुश्किल है।
खुल जा सिम-सिम! बिना चाभी के दरवाजा खोल देती है यह महिला
400 लोग और हैं लाइन में
ऐसा लग रहा है कि अब जो सुपरह्यूमन पॉवर फिल्मों में दिखाया जाता हैं वो अब साइंस की मदद से रीयल लाइफ में भी दिखेगा। लग रहा है कि माइक्रोचिप इंस्टॉल कराने का क्रेज लोगों में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल लगभग 400 लोगों इसको इम्प्लांट करवाना चाहते हैं। बता दें कि शांती ने अपने पति Skeeve Stevens के साथ मिलकर इस तरह के इम्प्लांट्स के लिए डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस का भी गठन किया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk