-मोबाइल पर साढ़े तीन लाख का ईनाम लगने की आई कॉल

KANPUR:

बर्रा में एक महिला ने साढ़े तीन लाख रुपए का ईनाम जीतने के लालच में साढ़े पंद्रह हजार रुपए गवां दिए। उन्होंने मोबाइल पर आई अंजान कॉल पर भरोसा कर यह रकम बैंक अकाउंट में जमा की थी, लेकिन ईनाम की रकम न मिलने पर उन्हें ठगी का पता चला। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

बर्रा के गुंजन विहार में रहने वाले लालता प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी के मुताबिक 25 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अंजान कॉल आई थी। उन्होंने कॉल रिसीव की तो एक युवक ने उनसे कहा कि आपका साढ़े तीन लाख रुपए का ईनाम लगा है। ईनाम पाने के लिए साढ़े पंद्रह हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। वो युवक के झांसे में आ गईं और उसके बताए बैंक अकाउंट नंबर में रुपए जमा कर दिए और ईनाम की रकम का वेट करने लगीं, लेकिन उनके अकाउन्ट में ईनाम की रकम नहीं आई। उन्होंने दोबारा उस नम्बर पर कॉल की तो वो स्विच ऑफ था।