युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रायपुर के सिविल लाइंस स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में काम करने वाली एक महिला पुलिसकर्मी इन दिनों मनचलों की हरकतों से परेशान हैं. पिछले कुछ समय से युवकों का समूह कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर गलत जानकारियां देता है और यहां बैठी महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करता है. यही नहीं युवक अश्लील बातें भी करते हैं. शुरूआत में तो महिला पुलिसकर्मियों ने इसे हल्के तौर पर लिया, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं के बाद उन्होंने ऐसे युवकों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

हजारों बार आता फोन
पीडि़त महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह कंट्रोल रूम में फोन पर जानकारी लेने वाली ड्यूटी में तैनात है. जब भी यहां महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होती है, वैसे ही मनचले सक्रिय हो जाते हैं और लगातार फोन कर परेशान करना शुरू कर देते हैं. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि रायपुर कंट्रोल रूम में रोजाना लगभग 3 हजार फोन आते हैं, लेकिन इनमें से लगभग 200 फोन ही सूचना पाने या देने के होते हैं. जबकि अन्य फोन गलत जानकारियों और अभद्रता के लिये आते हैं.

कॉलर आईडी से पकड़ेंगे

कंट्रोल रूम के प्रभारी मुकेश सोम बताते हैं कि महिला पुलिसकर्मियों  ने उनसे इस मामले की शिकायत की है. कंट्रोल रूम में कॉलर आईडी की व्यवस्था है तथा यहां आने वाले सभी फोन नंबरों की जानकारी मिल जाती है. ऐसे में जिस व्यक्ति द्वारा ज्यादा परेशान किया जाता है, उसे समझाया जाता है लेकिन अब मामलों को गंभीरता से लेते हुये उनके खिलाफ FIR की जायेगी. सोम बताते हैं कि ऐसे कुछ मामलों में पहले भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है लेकिन उनमें से ज्यादा कम उम्र के छात्र होते हैं. हालांकि अभी तक छात्रों के भविष्य को देखते हुये पुलिस कड़ी कार्रवाई से बचती रही है, लेकिन अब मामला गंभीर बनता जा रहा है. 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk