इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने प्रदर्शन के जरिए नहीं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में आईं हैं। मिताली ने एक सवाल के जवाब में पुरुष क्रिकेटरों को ललकारा है। मिताली का यह अंदाज तब देखने को मिला, जब एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि मैन्स क्रिकेट में आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, इस पर उन्होंने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि क्या आप यही सवाल किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछेंगे? क्या आप उनसे पूछेंगे कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है?’

 

सटीक जवाब की सराहना
मिताली यही नही रुकीं। उन्होंने कहा कि उनसे अकसर यह सवाल किया जाता है, जबकि यह पूछा जाना चाहिए कि पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है। मिताली के इस जवाब से वहां मौजूद लोग काफी प्रभावित हुए। मिताली ने यह बात बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस जवाब के बाद सोशल मीडिया में भी मिताली खूब चर्चा बटोर रही हैं।

मिताली राज ने फेवरेट मेल क्रिकेटर के सवाल पर पाक रिपोर्टर की जमकर लगाई क्‍लास

 

महिलाओं को मिल रही तवज्जो
मिताली ने यहां महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट मैचों का प्रसारण टीवी पर नहीं होता था, इसलिए ज्यादा तवच्जो नहीं मिलती थी, लेकिन बोर्ड ने पिछली दो सिरीज को टीवी प्रसारण किया है, और इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इजाफा हुआ है।

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम को देख रुक गई सबकी सांसे! हर खिलाड़ी सुपर मॉडल से कम नहीं

 

मिताली ने कहा कि पुरुष क्रिकेटरों ने कुछ मानदंड तय कर रखे हैं, जहां महिला क्रिकेटरों को पहुंचना है। हम हमेशा उनके द्वारा तय किए पैमानों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हम सभी हमेशा पुरुषों का ही क्रिकेट देखते हैं, क्योंकि चाहते हैं कि हमारा क्रिकेट भी उसी स्तर तक पहुंच जाए।

1 बॉल में 3 खिलाड़ी ढेर, क्रिकेट के इतिहास की सबसे खतरनाक गेंद

 

सेमीफाइनल है पहला लक्ष्य
मिताली राज ने वुमेन वल्र्डकप में हुए मुकाबलों को लेकर कहा कि भारतीय टीम का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना होगा। उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका में हुई सिरीज को बेहद अहम बताया और कहा कि टीम उसी प्रदर्शन को वल्र्डकप में भी जारी रखना चाहेगी। मिताली का कहना है कि हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का होगा, लेकिन इसके लिए टीम को अच्छी क्रिकेट खेलने और अच्छी लय हासिल करने की जरूरत है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk