फिर दिया विवादित बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिये रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुये कहा है कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं को दंडित किया जाना चाहिये। ट्रंप ने एक समाचार माध्यम के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं के लिये सजा का प्रावधान होना चाहिये। हालाकि ये पूछे जाने पर कि यह किस तरह की सजा होनी चाहिये, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि उन्होंने अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया है कि ये किस प्रकार की होगी पर सख्त सजा होनी चाहिए। इसबारे में बोलते हुए ट्रंप ने यह भी कहा है कि महिलाएं जरूरत होने पर गर्भपात करा सकती है लेकिन इसके लिए वे सिर्फ मान्यता प्राप्त स्थलों और वैध जगहों को ही चुनें।

ओबामा ने लगाया देश को डराने का आरोप

वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडन ने अमेरिका की जनता को आगाह किया है कि वो पाकिस्तान और ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमले के बाद डराने और समाज को बांटने वाले लोगों से सचेत रहें। ओबामा ने कहा कि आतंकवादियों का मकसद हमारे विश्वास को कमजोर करना और लोगों को उनको पीछे लेकर जाना है। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवादियों का मकसद हमें एक दूसरे के खिलाफ भड़काना और एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा करना है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk