- तार की चपेट में आने से बाइक जलकर राख

ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: सुतिहार कटसा मार्ग पर मंगलवार को डेरनी थाना के बल्ली बाबा के पास 11 हजार वोल्ट के तार बाइक पर गिरने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका पिरारी निवासी राम प्रवेश राय की पत्नी रीना देवी बताई गई है। अजय मांझी अपनी मां देवकली देवी और पड़ोसी रामप्रवेश राय की पत्नी रीना देवी को बाइक से मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिल्हौड़ी मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने गए थे। लौटते समय बल्ली बाबा के पास पहुंचे ही थे कि 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर बाइक पर गिर पड़ा। अजय और उसकी मां झटके से अलग जा गिरे। जिसमें दोनों घायल हो गए। वहीं रीना देवी बाइक के नीचे दब गई। चिंगारी से बाइक धूं-धूंकर जल उठी। विद्युत की चपेट में आने से रीना की मौत हो गई।

घरहीं रहीत त माई ना मरीत

घरहीं रहीत त हमर माई ना मरीत हो बाबू, कहकर जब रीना की पुत्री पुतुल लोट-लोट कर रो रही थी तो ढांढ़स बंधाने वाले भी कांप जा रहे थे। सुबह शिल्हौड़ी जाने से पहले किसी को यह एहसास भी कहां था कि खुशी-खुशी जा रही रीना देवी की वापसी अब नहीं होने वाली है। ये उनकी अंतिम यात्रा साबित होने वाली है। डेरनी थाना के पिरारी गांव से भगवान शंकर को जलाभिषेक कर प्रसन्न करने गई रीना की तार की चपेट में हुई मौत के बाद उसके रोते-बिलखते चारों बच्चे गुड्डू, सचिन, रूबी और पुतुल की हालत देख लोग खुद को रोक नहीं पा रहे थेच् बच्चों के कारुणिक विलाप से कलेजा फटा जा रहा था। पड़ोस के घर में शादी समारोह में शामिल होने से पहले करीब चार बजे ही शिल्हौड़ी पूजा करने अजय मांझी के साथ गई थी। ताकि समय से लौट कर शादी समारोह में शामिल हो सके।