-31 दिसंबर को नामकुम राधामंदिर कैंपस स्थित रिवर साइड में ओपेन एयर कंसर्ट

-मायानगरी के अली मचर्ेंट व रामजी गुलाटी न्यू ईयर पार्टी में लगाएंगे चार चांद

-ए1टर कम प्रोड्यूसर राहुल राज सिंह व मुंबई की कारपोरेट लायर हिना यादव हैं ऑर्गनाइजर

RANCHI(17 Dec): विश्वस्तरीय वंडरलैंड म्यूजिक फेस्टिवल 2017 सीजन-1 का आगाज न्यू ईयर इव पार्टी के रूप में 31 दिसंबर को रांची में हो रहा है। नामकुम के राधामंदिर कैंपस स्थित रिवर साइड में ओपेन एयर कंसर्ट में प्रोग्राम होगा। इसके आर्गनाइजर एक्टर कम प्रोडूयूसर राहुल राज सिंह और मुंबई की कारपोरेट लायर हिना यादव हैं। राहुल राज सिंह ने बताया कि गोवा के सन बर्न म्यूजिक फेस्टिवल की तर्ज पर वंडरलैंड म्यूजिक फेस्टिवल को निर्देशित किया गया है। स्टेट में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पैरेंट्स अभिभावक इस प्रकार के आयोजन से उन्हें दूर रखते है, पर वंडरलैंड म्यूजिक फेस्टिवल में लड़कियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। साथ ही बाउंसर्स और पुलिस की टीम भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी, जो किसी प्रकार की सुरक्षा चूक करने वाले को तत्काल निकाल बाहर करेगी।

ब्राजिलियन डांस ट्रूप मचाएगा धूम

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाबो और तम्मा तम्मा गाने से धूम मचाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर अली मचर्ेंट और धूप में न चल, क्या हुआ तेरा वादा गाने से लाखों युवाओं के दिलों पर राज करनेवाले रामजी गुलाटी अपने परफॉरमेंस पर झुमाएंगे। वहीं, रूस के मास्को की 12 कलाकार और ब्राजिलियन डांस ट्रूप अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। राहुल राज सिंह ने बताया है प्रोग्राम की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। इवेंट में सीट सीमित है। इसलिए अपनी सीट आज ही बुक कराएं।