-बनारस में चल रहे विकास कार्यो की निगरानी के लिए तैयार हो रहा 'एप'

-कार्यदायी एजेंसियों को डेली अपडेट करनी होगी रिपोर्ट

VARANASI

बनारस के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। यहां योजनाएं अपनी पूरी रफ्तार से चल रही हैं। काम में किसी तरह की कमी नहीं होने देने के लिए इसकी निगरानी की जा रही है लेकिन इसे और पुख्ता करने के लिए अब सेटेलाइट की मदद ली जाएगी। इस पर जिले के विभागीय अधिकारियों को डेली केंद्र व राज्य की संचालित योजनाओं की रिपोर्ट अपडेट करनी होगी। निर्माण एजेंसियों को फोटो भी प्रतिदिन अपलोड करना होगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। सेटेलाइट बेस्ड इस मॉनीटिरिंग सिस्टम में कुछ भी छुपा पाना मुश्किल होगा।

नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा

एप में हर रोज दर्शाना होगा कि आज यह कार्य हुआ। कार्यदायी एजेंसी की ओर से बिना कार्य कराये गलत तस्वीर या डाटा अपलोड हुआ तो वह पकड़ में आ जाएगा। इस बाबत सभी विभागीय अधिकारियों की आईडी भी जेनरेट होगी। सीडीओ सुनील कुमार वर्मा के अनुसार क्ब् जून तक सभी विभागों से प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है। नए 'एप' पर तेजी से कार्य चल रहा है। यह 'एप' कार्य में पारदर्शिता लाने में अहम भूमिका निभाएगा। विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की पूरी जमीनी हकीकत तस्वीर के संग देना होगा। इसमें घालमेल करने पर वह पकड़े जाएंगे क्योंकि यह एप पूरी तरह सेटेलाइट बेस्ड होगा। सभी विभागों को क्ब् जून तक संचालित योजनाओं की रिपोर्ट देने को कहा गया है।