JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स की जमशेदपुर इकाई में मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ काम शुरू हुआ। वित्तीय वर्ष (ख्0क्7-क्8) के पहले दिन कंपनी के विभिन्न डिवीजनों में पूजा-अर्चना कर कंपनी व मजदूरों की खुशहाली की कामना की गई। जानकारी हो कि चार दिनों के अवकाश के बाद चार अप्रैल मंगलवार को कंपनी खुली। हर साल की भांति इस वर्ष भी पहले दिन पूजा-अर्चना का दौर शाम तक चला। कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार के साथ कंपनी के वरीय अधिकारी व यूनियन पदाधिकारी प्लांट में क्भ् स्थानों (डिवीजनों) पर जाकर वहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान एबी लाल ने नारियल फोड़कर कंपनी व कर्मचारियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद कर्मचारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

यहां हुई पूजा-अर्चना

पहले कंपनी के जनरल ऑफिस के निकट एबी लाल समेत कंपनी के टॉप अधिकारी व यूनियन के ख्क् पदाधिकारी पहुंचे। फिर वहां से कंपनी के बस द्वारा विभिन्न डिवीजनों में जाकर वहां पूजा अर्चना की। सीटीआर सीईएम, इंजन डिवीजन, कैब एंड क्वायल, मेन रिसिविंग स्टेशन, चेसिस एसेंबली, फाउंड्री डिवीजन, ऑफलोड स्टोर, चेसिस एसेंबली लाइन वन, फ्रेम फैक्ट्री, व्हीकल डिस्पैच, क्यू ए , फाइनल, ईआरसी, व‌र्ल्ड ट्रक, फाइनल, क्वालिटी, डिस्पैच, एचवी ट्रांसमिशन, एचवी एक्सल आदि स्थानों पर पूजा हुई।

इनकी रही मौजूदगी

प्लांट हेड एबी लाल के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों व यूनियन पदाधिकारियों ने प्लांट के विभिन्न डिवीजनों पर दौरा कर वहां पूजा-अर्चना की। इसमें मानस मिश्रा, विशाल बादशाह, एके सिंघा, रवि सिंह, अमिताभ सहाय, अजीत राय, दीपक कुमार, राजीव श्रीवास्तव, यूनियन पदाधिकारी अमलेश कुमार, प्रकाश कुमार, गुरमीत सिंह तोते, अजय भगत, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, उत्तम गुहा, आरएन सिंह, विजय कुमार, सुभाष राय, अजय कुमार, मनोज कुमार, मनोज सिन्हा, अमानुद्दीन, कैशर खान, आरके प्रसाद आदि शामिल थे।