-घटना की निंदा कर सौंपा ज्ञापन

GORAKHPUR: पंत पार्क में माली को जेल भेजने का मामला ठंडा होने के बजाए तूल पकड़ता नजर आ रहा है। थर्सडे को कर्मचारी संगठन एक जुट होकर इस घटना की निंदा करते हुए एसडीएम को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में राजनीतिक संगठन भी अपनी रोटियां सेकना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए एसडीएम के निलंबन की मांग की।

कर्मचारी हुए लामबंद

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव और डीके सिंह की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन, राज्य कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी महासंघ, जिला पंचायत महासंघ, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ इस मामले को लेकर फ्राइडे को जिलाधिकारी से मिलेगा। इधर, नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति के संरक्षक बलराम उपाध्याय की अगुवाई में एक आपात बैठक की गई। कौशल कुमार शुक्ल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने एसडीएम के कृत्यों की निंदा करते हुए उनके निलंबन की मांग की। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तारिक अनवर की अगुवाई में घटना की निंदा करते हुए महिला अफसर के निलंबन की मांग की।