नीचे था दलदल

खबरों के मुताबिक गुरुवार सुबह जब कुछ सफाई कर्मचारी सिंकहोल की सफाई करने के लिए उसको खोलने पहुंचे तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए। कर्मचारी की मानें तो यह सिंकहोल 20 फुट गहरा है और इसका तला दलदल में है। यानी कि जो भी कर्मचारी इसे साफ करने के लिए नीचे जाएगा उसका दलदल में घुसना लगभग तय है। फिलहाल स्थानीय रोड कांन्ट्रैक्टर ने इस गढ्ढे को भरने का काम शुरु कर दिया है। जिसके चलते यह रोज पूरे दिन के लिए बंद रहा।

क्या हो सकती है वजह

एक 87 वर्षीय स्थानीय निवासी फिल लोवेल बताते हैं कि, वह इस जगह पर पिछले कई दशकों से रह रहे हैं। इस दलदल वाले सिंकहोल की असल वजह माइंन्स को माना जा सकता है जो काफी पहले यहां हुआ करती थीं। ये माइन शेफील्ड के कुछ जगहों पर थीं। ऐसे में समय के साथ-साथ यहां लोग बसने लगे और इन माइन के ऊपर सड़क बना दी गई। वैसे इस गढ्ढे को अच्छी तरह से बंद करने का काम शुरु हो गया है ताकि यहां से निकलने वाले किसी वाहन को कुछ नुकसान न पहुंचे।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk