-काशी विद्यापीठ में विकास अध्ययन विषयक वर्कशॉप इनॉगरेट

VARANASI

देश के डेवलपमेंट में यूथ का रोल अहम है। यूथ ही देश के फ्यूचर हैं इसलिए हमें उन्हें सबल बनाने पर जोर देना चाहिए। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित विकास अध्ययन विषयक वर्कशॉप में हेड प्रो। अनिल उपाध्याय ने ये बातें कहीं। मुख्य वक्ता मैग्सेसे प्राइज विनर संदीप पाण्डेय ने भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास की स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि भारत में पिछड़ेपन के बीच संपन्नता के टापू दिखाई देते हैं। देश में कुछ लोगों के पास अकूत धन है तो कई भुखमरी व गरीबी से पीडि़त हैं। स्टूडेंट्स को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के थ्रू इंडिया की अन्य दक्षिण एशियाई देशों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास दर की तुलना की। इस दौरान डॉ। प्रभाशंकर मिश्र, रविभान, मोनिका, आशुतोष ने भी विचार रखे। वर्कशॉप में डॉ। रमन पंत, डॉ। मनोहर लाल, डॉ। विनोद कुमार सिंह, डॉ। अरुण कुमार शर्मा, डॉ। अजय कुमार, डॉ। रमेश सिंह, शिवि उपाध्याय, प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रेजेंट रहे।