-स्वच्छ भारत मिशन को रफ्तार देने आए एक्सपर्ट

-तैयार करेंगे टीम, वर्कशॉप में दी योजना की जानकारी

VARANASI

शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शुक्रवार को इंदौर से एक्सपर्ट पी। श्रीनिवासन बनारस पहुंचे। वे सिटी के लोगों और एनजीओ के साथ मिलकर एक टीम तैयार करेंगे जो शहर की सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट का काम करेगी। अपर नगर आयुक्त बीके द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए उनके साथ एक एग्रीमेंट भी किया गया है।

काम के बदले मिलेगा वेतन

नगर निगम पहुंचे पी श्रीनिवासन ने एनजीओ और पब्लिक के साथ वर्कशॉप की। इसमें अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक टीम तैयार की जाएगी। टीम में काम करने वालों को वेतन दिया जाएगा। इसमें हर प्रोफेशन से जुड़े लोग शामिल हो सकते है। इसके लिए बाकायदा इंटरव्यू होगा। स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर प्रवीन प्रकाश की ओर से बनारस भेजे गये पी श्रीनिवासन क्8 राज्य में काम कर रहे हैं। लोगों के सहयोग से टीम तैयार कर स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। वर्कशॉप में डूडा, जायका से जुड़े एनजीओ समेत सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।