-इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीआर) पटना में रीसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस पर तीन दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

-कई एक्सपर्ट और स्टूडेंट्स ले रहे हैं हिस्सा

patan@inext.co.in

PATNA: साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूएसबी) का तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस शुक्रवार को शुरू हुआ। रीसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस विषय पर कांफ्रेंस इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीआर) पटना में हो रहा है। इनॉगरेशन दीप जलाकर किया गया। कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए सीयूएसबी के वीसी प्रोफेसर देवदास बनर्जी ने कहा कि आम जीवन शैली पर गणित, स्टेटिक्स और कंप्यूटर साइंस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी सोसाइटी के इकोनामी सहित डेवलपमेंट के विभिन्न आयाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, साथ ही आम लोगों के लाइफ में इसका हस्तक्षेप भी बढ़ रहा है।

कंप्यूटर हो रहा छोटा

पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के एक्स प्रोफेसर जीपी पाटिल ने उद्घाटन भाषण दिया। उनहोंने कहा कि कंप्यूटर के टेक्नोलॉजी में लगातार बदलाव हो रहा है। टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के कारण कंप्यूटर का साइज छोटा हो रहा है। प्रोफेसर भूदेव शर्मा ने सम एडवांसेज इन कोडिंग, वेगयुनेस्स मीजर्स एंड एग्रीगेशन ऑपरेटर्स टॉपिक्स पर अपने विचार रखे। कोलकाता के प्रोफेसर बीके सिन्हा ने सुडोको पज़ल्स - ए कम्बिनाटोरियल मार्वल पर पेपर प्रस्तुत की। कीनोट सेशन के समापन पर बैरी यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा केप्रोफेसर जेएन सिंह ने दी इंटीरियर-पॉइंट रेवोलुशन इन मैथमेटिकल प्रोग्रामिंग एंड इट्स प्लेस इन एप्लाइड मैथमेटिक्स के बारे में बताया। आईआईएम बंगलौर के दिनेश कुमार सहित कई एक्सपर्ट प्रोफेसर और स्टूडेंट मौजूद थे।