विश्व विकलांग दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

VARANASI

विश्व विकलांग दिवस पर शनिवार को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सारनाथ स्थित जीवन ज्योति संस्थान की ओर से हुए कार्यक्रम में दिव्य दृष्टि बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से इस बात को साबित किया कि उन्हें सहानुभूति की जरूरत नहीं है। अवसर मिले तो वे अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। समाज के सहयोग की जरूरत है। दिव्य दृष्टि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्त्रम ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित खरे बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत संस्था की डायरेक्टर सिस्टर आयरिन गोंजालविस ने किया। सिस्टर श्वेता व मुकेश नारायण ने धन्यवाद दिया। बीएचयू के केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पं दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग संस्थान के एग्जीक्यूटिव मेंबर अशोक कुमार द्विवेदी ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रो। हरिकेश सिंह व प्रो एमके सिंह उपस्थित हुए।

निकाली गई रैली

इसी क्रम में विकलांग समाकलन संस्थान की ओर से जन जागरुकता रैली निकाली गयी। संस्थान के संस्थापक डॉ आर ऐ जोसेफ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली करौंदी स्थित संस्थान परिसर से शुरू होकर लंका पहुंच कर समाप्त हुई। यहां पर हुई सभा में वक्ताओं ने दिव्यांगों के समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। देवा इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर चाइल्ड केयर की ओर से दिव्यांग बच्चों को बीएचयू में पिकनिक पर ले जाया गया। संस्था के सेक्रेटरी श्याम लाल, प्रिंसिपल रामनारायण, डॉ टीएस शर्मा, डॉ रामदास, आदि शामिल हुए। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित 'बचपन डे केयर' में नई सुबह के डॉ अजय तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशेष बच्चों की बुद्धि परीक्षा, व्यवहार आकलन व अभिभावकों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।