एजेंसी: अभी तक दुनिया की सबसे वजन वाली महिला मानी जाने वाली इमान अहमद को गुरुवार को सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में इलाज के लिए विमान से रवाना हो गई।

मिस्र निवासी इमान इस साल फरवरी में मोटापे के इलाज के लिए सैफी अस्पताल में भर्ती हुई थी। तब उसका वजन करीब 498 किलो था। उसका इलाज करने वाले बैरियाट्रिक सर्जन मुफ्फजल लाकड़ावाला ने कहा कि सर्जरी के बाद अब उसका वजन घटकर 170 किलो हो गया है। उन्होंने बताया कि सैफी अस्पताल से करीब दोपहर 12.40 बजे 37 वर्षीय इमान को छुट्टी दी गई। उसे अस्पताल से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया।
328 किलो वजन घटाकर दुनिया की सबसे वजनी महिला ‘इमान’ चली अपने घर

चिनाब नदी पर बनेगा एफिल टावर से ऊंचा रेल पुल, टूटेगा चीन का रिकार्ड

इससे पहले लाकड़ावाला ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने इमान के वजन को कम करने का वादा किया था जिसे पूरा किया। उसे हड्डी और अन्य कई तरह की समस्याएं हैं। उसके कूल्हे और घुटने का ऑपरेशन करने की जरूरत है। अब आगे उसका इलाज अबू धाबी के बुर्जील हॉस्पिटल में होगा। इमान की बहन शाइमा ने वजन कम होने के दावे का गलत बताया था और अस्पताल पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि लाकड़ावाला ने आरोपों को गलत बताया था।

क्यों भारतीय लड़कों को जरूरी है ‘चूल्हा-चौका करना? जानें ये फैक्ट्स

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk