बेकार पड़ी जमीनों के इस्तेमाल की योजना
थाइलैंड की प्रॉपर्टी डेवलपर संस्था एपी थाइलैंड एक डिजिटल एजेंसी सीजे वर्क्स के साथ मिल कर एक नया प्रयोग करने जा रही है। इसके अनुसार बैंकाक के घने बसे इलाके में कूड़ेघर के तौर पर इस्तेमाल हो रही बेकार पड़ी जमीन का सकारात्मक प्रयोग किया जायेगा। इसके तहत वहां की ख्लौंग तोई कम्युनिटी के क्षेत्र में विश्व का पहला गैर आयताकार फुटबॉल मैदान निर्मित किया जायेगा।

वीडियो में देखें क्या है योजना।

 


सामान्य फुटबाल मैदानों से अलग होगा ये मैदान
सामान्य तौर पर फुटबॉल के मैदान 105 बाई 68 में आयताकार होते हैं, लेकिन बैंकाक की ख्लौंग तोई कम्युनिटी के इलाके में बेकार पड़ी ये जमीन मैदान के र्निधारित आकार में नहीं है।

दुनिया में अनोखा! इस फुटबॉल के मैदान में आमने-सामने नहीं तिरछे हैं गोलपोस्‍ट

दुनिया में अनोखा! इस फुटबॉल के मैदान में आमने-सामने नहीं तिरछे हैं गोलपोस्‍ट

इसके बावजूद प्रशासन चाहता है कि इस बेहद घने इलाके में जहां बच्चों के खेलने के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें ऐसी सुविधा दी जाए। फुटबॉल थाइलैंड का सबसे लोकप्रिय र्स्पोट है इसीलिए ये नये रूप का फुटबॉल फील्ड बनाया जायेगा। इस मैदान में गोल पोस्ट आमने सामने ना हो कर तिरछे बने बने होंगे।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk