10 साल लग गए
'Between Music' दुनिया का पहला बैंड है जो पानी के भीतर संगीत बनाता है। यह म्यूजिक बैंड काफी अलग तरह का है। इनके पास काफी नए तरीके के वाद्ययंत्र हैं, जिन्हें खासतौर पर पानी के भीतर ही बजाने के लिए बनाया गया है। बताते हैं कि इस तकनीक को खोजने में लगभग 10 साल लगे थे।

 



काफी अलग है इसकी आवाज
इस अनोखे म्यूज़िक ग्रुप के सदस्य केवल संगीत ही नहीं बजाते बल्कि पानी के भीतर गाते भी हैं। इन सभी चीज़ों के मिश्रण से जो संगीत बनता है वो आपको अनोखा तो लगेगा ही, शायद डरा भी दे। हालांकि सुनने के बाद कुछ लोगों को यह लग सकता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk