रहकीम की हाइट है 6 फीट 5 इंच और वजन है 150 किलो
24 साल के रहकीम कोर्नवाल वेस्‍ट इंडीज में एंटीगुआ के रहने वाले हैं और देश की घरेलू टीम एंटीगा के लिए खेलते आ रहे हैं। रहकीम दुनिया के सबसे भारी भरकम शरीर वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। अपनी जबरदस्‍त हाइट और 150 किलो वजनी शरीर के चलते उनकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है। यानि कि जब रहकीम कोर्नवाल क्रिकेट फील्‍ड पर शॉट खेलते हैं, तो हाईस्‍पीड मे जाते उनके छक्‍के आसमान छूते नजर आते हैं। रहकीम के लिए दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेट मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं। रहकीम पहली बार इंग्‍लैंड के खिलाफ एक प्रैक्‍टिस मैच में नजर आए थे। तभी से उन्‍हें वर्ल्‍ड का सबसे ताकतवर क्रिकेटर माना जाता है।
दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्‍के

 

वजन के कारण वेस्‍टइंडीज टीम में नहीं हो पा रहे शामिल
रहकीम कोर्नवाल काफी समय से वेस्‍टइंडीज की नेशनल टीम का हिस्‍सा बनना चाहते हैं। ऑलराउंडर रहकीम  25 घरेलू मैचों में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने के साथ साथ 125 विकेट भी चटका चुके हैं। पिछले काफी समय ये रहकीम का वजन काफी समय से 150 किलो के आसपास ही बना हुआ है। उनका वजन ही उन्‍हें नेशनल क्रिकेटर बनने से रोके हुए है। क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍हें अपना वजन कम करने को कहा है ताकि उन्‍हें अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में खिलाया जा सके। वेस्‍टइंडीज में क्रिकेट से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर रहकीम कोर्नवाल इंटर्नेशनल मैच खेलेंगे तो उनके शॉट्स का मुकाबला करना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा।
दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्‍के

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने 50 ओवर के मैच में बनाए 364 रन

 

रहकीम कोर्नवाल की इतनी तारीफ सुनने के बाद भी अगर आपको उसकी क्रिकेटिंग पर शक हो, तो देखिए यह वीडियो, जिसमें वो अपने धुंआधार छक्‍कों से इंग्‍लैंड टीम की धुलाई कर रहा है

क्रिकेट के भगवान हुए थर्ड अंपायर का पहला शिकार, जानें क्रिकेट के रोचक तथ्‍य

तस्‍वीरें : क्रिकेट के दादा का अपनी बेटी के साथ फोटोशूट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk