एक मिशन में लग गई

टाइगर सन वैंकुवर कनाडा की खूबसूरत मॉडल हैं। वह अपने अनुभ्ाव शेयर करते हुए वह कहती हैं कि आज उन्हें एक बेटी हैं, बावजूद इसके वह जब भी सीरिया के आंतकियों के बारे में सोचती हैं तो दिल वहीं जाने का करता है। जाम्बिया में जन्मी यह महिला मॉडल काफी जज्बे से भरी है। उनका कहन है कि वहां जाने की इच्छा उन्हें एक वीडियो देखकर हुई थी। एक वीडियो में जब आईएसआईएस के आंतकियों का कहर देखा तो वह उनकी रुह कांप सी गई। ऐसे में बस वह इस राह पर निकलने के लिए एक मिशन की तलाश में लग गई थी। तभी उन्होंने कुर्द फाइटर्स पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट में शामिल होने का इरादा बना लिया और उसमें शामिल हो गईं। यहां पर लाशों के बीच चलकर और गोलियों की आवाजों से उनके अंदर आतकियों के खिलाफ और ज्यादा नफरत भर गई थी।

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें, कैसे ISIS आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ी यह हसीनालोकेशन के बारे में गाइड

मॉडल टाइगर सन वैंकुवर कहती हैं कि पहली बार ऐसे माहौल को देखकर भी उन्हें तनिक भी झिझक नहीं लगी। वह बड़ी ही बहादुरी के साथ आतंकियों का सामना कर रही थी। वह इन आंतकियों को ढूढं ढूंढ कर मारती थी। इस दौरान उनका कहना था कि आतंकी हमेशा मेरे निशाने से दूर होते थे, उनका कोई निश्चित स्थान नहीं होता था। ऐसे में वह दूरबीन से देखकर अपनी टीम को उनकी लोकेशन के बारे में गाइड करती थी। वहां पर सड़ी लाशों के बीच में बैठकर लंच करना उनके लिए एक साधारण बात हो गई थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई दिनों तक चलने वाली इन लंबी लड़ाइयो में कुर्द सेना में महिलाएं और पुरुष साथ में आतंकियों से लड़ते है। ऐसे में वे एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही क्लोज हो जाते है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk