सड़कछाप चोरों ने नहीं हैकर्स ने सेकेंडों में चुराई करोड़ों रुपए की कार
भारत के भी गली मोहल्लों में लगभग हर रोज ही न जाने कितनी बाइक और कारें चोरी हो जाती हैं, लेकिन उन कार चोरियों के सीसीटीवी वीडियो को देखकर समझ में आ जाता है कि इन्हें चुराने वाले लोग बहुत ही देशी तरीकों से ही इन वाहनों को चुरा लेते हैं। अब जरा सुनिए उन चोरों की कहानी जिन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में करोड़ रुपए कीमत वाली कीलेस यानि बिना चाभी वाली एक हाईटेक मर्सिडीज कार को कुछ ही सेकेंड में इतनी आसानी से उड़ा लिया कि पुलिस डिपार्टमेंट की भी नींद उड़ गई। यह कोई आम कार चोरी नहीं थी, क्योंकि इसके लिए चोरों ने एडवांस्ड रिले बॉक्स सिस्टम का यूज किया था और ऐसा काम टुच्चे टाइप के चोर नहीं बल्कि कंप्यूटर हैकर्स ही कर सकते हैं। वेस्ट मिडलैंड पुलिस द्वारा इस कार चोरी का हैरान कर देने वाला वीडियो जारी किया गया है।

 

ऐसी कार चोरी दुनिया ने देखी पहली बार जब हैकर्स ने सेकेंडों में उड़ा ली 'कीलेस' मर्सिडीज

 

बिना सिमकार्ड और GPS के भी आपका एंड्राएड फोन हर वक्त ट्रैक करता है आपकी लोकेशन

 

कैसे इस हाईटेक चोरी को दिया अंजाम?

पुलिस के मुताबिक मर्सिडीज कार को चुराने की यह घटना कोई साधारण चोरी नहीं है, क्योंकि इसके लिए चोर नहीं बल्कि हैकर्स वाले दिमाग की जरूरत थी। इन हैकर्स ने इस कीमती कार को उड़ाने के लिए रिले बॉक्स यानि कार के यूनीक रिमोट कंट्रोल को हैक कर लिया था। तभी पुलिस इसे रिले क्राइम बता रही है। इस चोरी की तकनीक दिखने में जितनी आसान है, वास्तव में उतनी की जटिल है। चोरों ने इस काम के लिए दो रिले बॉक्स या Key Fob की क्लोनिंग का तरीका अपनाया। उस मर्सिडीज कार का एक कीफॉब कार के मालिक के पास उसके घर के अंदर रखा हुआ था, जो कार में लगे हुए दूसरे कीफॉब को रेडियो खास रेडियो संकेत भेजकर कॉर को अनलॉक कर देता है। इस काम में कहीं भी चाभी का इस्तेमाल नहीं होता।

 

 

 

स्मार्टफोन जल्द बनेगा आपका सच्चा दोस्त क्योंकि वो आपकी महक सूंघकर ही अनलॉक हो जाएगा!

 

सीसीटीवी वीडियो में दिखी चौंकाने वाली चोरी

मर्सिडीज कार चोरी की इस घटना के CCTV वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में दो चोर कार से आते हैं और घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज के पास रुकते हैं। दोनों चोरों के हाथ में एक बड़ा सा रिले बॉक्स है, जो बिना चाभी और कार रिमोट के कार को ऑन करने में मदद करेगा। एक चोर कार के डोर के बगल में सटकर खड़ा होता है, जबकि दूसरा चोर उस घर के दरवाजे के पास जाकर मालिक के कार रिमोट यानि key fob से निकल रहे सिग्नल को इंटरसेप्ट करने की कोशिश में है। कुछ ही सेकेंड में कार चोर अपने रिले रिसीवर पर कार रिमोट का सिग्नल पकड़ लेते हैं और कार का दरवाजा खुल जाता है। इसके बाद ये दोनों कार का इग्नीशन जो कि बिना चाभी के ही खुलता है, को अनलॉक करने के लिए फिर से वही तरीका दोहराते हैं। दूसरी बार में भी ये दोनों कार के असली रिमोट का सिग्नल हासिल कर लेते हैं और कार स्टार्ट करके रफूचक्कर हो जाते हैं। कीलेस कार का फुल एक्सेस हासिल करने और चुराने के लिए के लिए इन चोरों ने कार के कम्यूनीकेशन सिस्टम को ही हैक कर लिया और 1 मिनट से भी कम समय में बेशकीमती कार को उड़ा लिया। आपको बता दें कि इस कार को चोरी हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस इस हाईटेक कार और उसके चोरों का कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।

Crime News inextlive from Crime News Desk