- थानों के आस पास शराब की दुकानों के बाहर खुलेआम लड़ते हैं पेग, फिर भी पुलिस नहीं लेती कोई एक्शन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शहर के हालात को सुधारने के लिए डीएम साहब ने बहुत कुछ प्लैनिंग की। शुरुआत भी बहुत तगड़ी हुई, लगा था कि बहुत कुछ बदलेगा लेकिन कुछ नहीं हो रहा है डीएम साहब। देखना है तो जरा सड़कों पर भी निकलिए। आपने ही शुक्रवार को शराब की दुकानों के बाहर सड़क पर खड़े होकर पेग लड़ाने वालों को जेल भेजने का फरमान सुनाया था। आदेश दिए चार दिन हो चुके हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रहा है। हालात तो ये हैं कि अब शाम में नहीं, दिन में भी सड़कों पर खुलेआम पेग लड़ रहे हैं और वो भी थानों के आस पास। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानिए पुलिस वाले ही सड़क पर शराब पिलवा रहे हैं।

थाने से कुछ दूर मयखाना

शहर में कई इलाकों में थानों से कुछ दूरी पर ही मयखाना खुला है और चौंकाने वाली बात ये है कि मयखाने के बाहर दिन में ही खुलेआम सड़क पर पेग लड़ते हैं और पुलिस वाले अंजान बनकर थाने में ही बैठे रहते हैं। मंगलवार को यही चेक करने के लिए आई नेक्स्ट शहर में निकला। सिगरा में थाने से कुछ दूर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास और एक मॉल के पीछे शराब और बीयर के ठेके के बाहर खुलेआम लोग शराब पीते दिखे। इसके बाद भी इनको रोकने वाला कोई नहीं दिखा।