विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विभिन्न संस्थानों में हुए आयोजन

ALLAHABAD: सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान अलोपीबाग में रविवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर राजन शुक्ला ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट के रिक्त पड़े पदों को भरा जाए जिससे लोगों को उनकी सेवाओं का लाभ मिल सके। फार्मासिस्ट मरीजों को बताते हैं कि उन्हें कौन सी दवा कब और कैसे लेनी होगी। उन्होंने कहा कि लाइसेंस की अर्हता पूर्ण करने वाले फार्मासिस्टों को लाइसेंस मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्हता पूर्ण करने वाले फार्मासिस्टों को लाइसेंस न दिए जाने एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अरविंद कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष यूबी सिंह, जेबी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ। शार्दूल सिंह व सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा और विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने संबोधन में फार्मासिस्टों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

फार्मासिस्टों की भूमिका पर चर्चा

उधर शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में व‌र्ल्ड फार्मासिस्ट डे का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सचिव डॉ। केके तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, निदेशक डॉ। मनोज कुमार मिश्रा की उपस्थित में हुआ। कार्यक्रम में रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद, फार्मा क्विज, माडल आदि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने जोश से भाग लिया। अतिथियों ने छात्रों को समाज में फार्मेसी का प्रोफेशन बढ़ाने के लिए समाज की स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने हेतु प्रोत्साहित किया। निदेशक ने समाज के प्रति फार्मासिस्टों के दायित्वों के बारे में बताया।