सरकार से ज्योति ने लगाई सुरक्षा की गुहार
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकीं ज्योति अमगे सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। ज्योति का कहना है कि कुछ लोग उसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। बिग बॉस के सीजन तीन में हिस्सा ले चुकीं ज्योति का कहना है कि उसे सुरक्षा की जरूरत है। नागपुर की रहने वाली 25 वर्षीय ज्योति आमगे की छोटी काया ही अब इनकी पहचान है। ज्योति 61.95 सेंटीमीटर की है. यानी करीब 24.7 इंच।

दुनिया की सबसे छोटी महिला को है जान का खतरा!

तस्वीरों में देखें वाइट हाउस छोड़ने के बाद आजकल क्या कर रहे हैं ओबामा

2009 से लगातार चर्चा में
पिछले दिनों ज्योति ने सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई थीं। 2009 से लगातार ज्योति गिनीज बुक ऑफ  रिकार्ड में अपनी छोटी काया के लिए नाम दर्ज करा रही हैं। शुरुआत में वह लंबाई नहीं बढऩे के चलते काफी चिंतित रहती थी। स्कूल और घर के आसपास लोग उसका मजाक उड़ाते थे। अब लोग उससे मिलने आते हैं। ज्योति का मानना है कि उसकी इसी सफलता के चलते कुछ लोग उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्योति का कहना है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके जैसे छोटे कद के लोगों की पढ़ाई का खर्च उठाएं।

सड़क पर दो बसों में शुरू हुई रेसिंग, वीडियो हो गया वायरल

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk