World water day के अवसर पर बनायी गयी मानव श्रृंखला, शामिल लोगों ने गंगा के निर्मलीकरण का लिया संकल्प

VARANASI

व‌र्ल्ड वाटर डे के अवसर पर बुधवार को संकट मोचन फाउंडेशन की ओर से तुलसी घाट पर मानव श्रृंखला बना कर जल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, शिक्षकों के अलावा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित किया।

खतरे में गंगा का जीवन

फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर प्रो एसएन उपाध्याय ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जरूरी है कि गंगा को बचाया जाय। कहा कि गंगा को जीवनदायिनी कहा गया है और यह सत्य भी है। पर आज गंगा का जीवन संकट में है। हमें उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना हेागा। कार्यक्रम में उपस्थित मेयर रामगोपाल मोहले ने गंगा को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के मंतव्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए ही गंगा मंत्रालय का निर्माण किया गया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो विश्वम्भरनाथ मिश्र ने कहा कि केन्द्र में मोदी और राज्य में योगी की सरकार से उम्मीदें बढ़ गयी है। कहा कि निश्चित ही गंगा के निर्मल और अविरल प्रवाह के सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये गंगा की पीड़ा प्रदर्शित की। भोजपुरी कवि पं हरि राम द्विवेदी ने गंगा गीत सुनाकर कर लोगों की वाहवाही बटोरी।