कैसी है इस फोन की डिजाइन

इस फोन में 6 इंच की कर्व्ड स्क्रीन है. फोन के डिस्पले में पी-ओलेड टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. पी-ओलेड यानी पॉलिमर ऑग्रेनिक लाइट इमिटिंग डॉयोड इस टेक्नोलॉजी से बनी स्क्रींस को डिस्पले के लिए बैक लाइट की जरूरत नही होती है. इस टेक्नोलॉजी से बने फोन कम बैटरी कंज्यूम करते हैं. हालांकि ओलेड स्क्रीन के कलर्स पी-ओलेड स्क्रींस के मुकाबले थोड़े खराब लग सकते हैं. स्क्रीन की फ्लेक्सिबिलिटी को फोन को फ्लेट सरफेस पर रखकर चैक किया जा सकता है. यह फ्लेक्सिबिलिटी फोन को एक्सीडेंट की कंडीशंस में स्क्रीन क्रेक होने से बचाता है. फोन की कर्व्ड स्क्रीन डिवाइस को अच्छी ग्रिप देती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग 40 KG वजन बर्दाश्त कर सकता है और फोन के फ्लैट होने तक स्क्रीन मैं कोई क्रैक नहीं आएगा. यह फोन 1280x720p के रेजुलेशेन देता है. फोन के बैक पेनल में एक स्पेशल कोटिंग है जो स्क्रेचेज को रिमूव कर देती है.

कैमरा है बेजोड़

कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया है. रियर कैमरा एलइडी फ़्लैश के साथ है जिससे कम रोशनी में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. इस फोन मे ऑफ्टिकल इमेज स्टेबलाइजेश्ान फीचर नही है जिससे नए यूजर्स को थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. इस कैमरे से आउटडोर पिक्चर्स क्लिक करने पर हमने पाया कि फोन लो-लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक कर सकता है.  

lg g flex review: आइए जानें कैसा है दुनिया का पहला फ्लेक्सिबिल फोन

इस फोन से अच्छी इंडोर पिक्चर्स ले सकते हैं. टैस्टिंग के दौरान हमने पाया कि यह फोन ज्यादा लाइट कैप्चर करता है और हाइ-क्वालिटी पिक्चर्स लेता है.

lg g flex review: आइए जानें कैसा है दुनिया का पहला फ्लेक्सिबिल फोन

कैमरा टैस्टिंग में हमने पाया कि यह फोन ऑब्जेक्ट को आसानी से फोकस कर सकता है. इस फोन से आउटडोर शूट किया जा सकता है. यह फोन विडियो बनाने में भी काम आ सकता है. आप 1080p के विडिओज बना सकते हैं.

lg g flex review: आइए जानें कैसा है दुनिया का पहला फ्लेक्सिबिल फोन

बैटरी नही होगी डाउन

इस फोन में 3200mAh की बैटरी लगी है. हमारी टैस्टिंग के दौरान छह घंटो के बाद 45% बैटरी बची थी.

डाटा शयरिंग होगी आसान

इस फोन में कंपनी ने डाटा शेयरिंग के लिए लिए ब्लूटूथ, वाइफाइ हॉटस्पॉट, वाइफाइ, एनएफसी, माइराकास्ट और आइआर जैसे फीचर्स दिए हैं. फोन में कुछ स्पेशल फीचर्स जैसे एलजी बैकअप, लाइफ स्कायर, पोलोरिस  व्यूअर, क्विक ट्रांसलेटर और रिमोटकॉल सर्विस फीचर भी हैं. फोन 4जी नेटवर्क 3जी के ड्यूल बेंड के साथ सर्पोट करता है.

प्रोसेसिंग स्पीड है फास्ट

यह डिवाइस 2.26Ghz क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है. फोन में एडरनो 330 जीपीयू लगा हुआ है. इस जीपीयू से आप हैवी गेम्स खेल सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk