फीनिक्स मॉल में आज से फिर खुलेगा मैकडी

फूड सेफ्टी कमिश्नर ने खारिज किए निलंबन आदेश

BAREILLY:

खाद्य तेल के नमूने अमानक पाए जाने पर बंद कराया फीनिक्स मॉल का मैकडोनल्डस ऑउटलेट आज फिर से खुलेगा। फूड सेफ्टी कमिश्नर ने यहां से नमूने लेने की प्रक्रिया को सही नहीं मानते हुए मैकडोनल्डस को बंद करने के आदेश को निरस्त कर दिया। बरेली के फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने फ्रेश ऑयल की जगह यूज्ड ऑयल के नमूने लिए थे। इसी नमूने की जांच के आधार पर लाइसेंस निलंबित किया गया था।

दिसंबर 2015 में मैकडोनल्डस फैमिली रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित करते हुए इसे बंद करने के स्थानीय फूड सेफ्टी ऑफिसर्स के आदेश को कंपनी ने फूड सेफ्टी कमिश्नर कार्यालय में चुनौती दी थी। इस पर फूड सेफ्टी कमिश्नर हेमन्त राव ने पूरे प्रकरण की सुनवाई करते हुए इस रेस्टोरेंट के लाइसेंस को बहाल कर दिया। कमिश्नर ने सुनवाई में सामने रखे गए तथ्यों के आधार पर यह माना कि रेस्टोरेंट से लिए गए रिफाइंड पामोलिन ऑयल को जो नमूना लिया गया वह फ्रेश ऑयल का न होकर यूज्ड था। नमूने लेने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्ति आनंद ने चूक की। अगर यूज्ड ऑयल का नमूना लिया गया था उसकी तुलना के लिए फ्रेश ऑयल का नमूना भी सील्ड पैक कंटेनर से लिया जाना चाहिए था। ताकि दोनों का मिलान किया जा सकता। इस मामले में सैंपल की जांच भी नियमानुसार नहीं हुई। बरेली के फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने इस मामले में मनमाने तरीके से एक तरफा निर्णय लेते हुए अपीलार्थी का बिना पक्ष सुने ही लाइसेंस निरस्त कर दिया था।