इस वजह से जरूरी है सही जीवनसाथी की
एक वर्किंग वुमन को अपनी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ये लेना होता है कि वो कब अपना जीवनसाथी चुने और वो कौन होगा ये तय करें।अगर वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रस्तुत किए गए एक डाटा को देखें तो भारत में अधिकांश महिलायें अपने करियर को शादी के बाद दांव पर लगा देती हैं। वो घर परिवार की जिम्मेदारियों, समाजिक दवाब और बच्चों की परिवरिश के नाम पर अक्सर जॉब छोड़ देती हैं। अगर कुछ महिलायें अपनी नौकरी जारी भी रखती हैं तो इतने समझौतों और दवाबों के बीच काम करती हैं कि उनकी तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में एक जीवसाथी ही है जिसका सहयोगत्मक और सकारात्मक रुख महिलाओं के करियर को सुचारू रूप से चलने देने में सहायक होता है। वर्ल्ड बैंक का सर्वे बताता है कि भारत में महिलाओं और पुरुषों के बीच घर के काम के दवाब का अंतर सबसे ज्यादा है।

सोच-समझकर चुनें हसबैंड,नहीं तो लग सकती है आपके करियर की वाट

सिर्फ जॉब में नहीं घर के काम में भी सहयोगी हो पति
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार भारत में महिलाओं को स्वतंत्र करने के नाम पर उन्हें जॉब करने से नहीं रोका जाता पर घर के काम का सारा दायित्व नौकरी के बावजूद उनका ही माना जाता है। ऐसे में वो दोहरे दवाब में आ जाती हैं और तरक्की करना मुश्किल हो जाता है। यहां महिलाओं को करियर के लिए उच्च शिक्षा नहीं दी जाती बल्कि घर संभालने की योग्यता बढ़ाने और सर्पोटिंग हैंड बनने के लिए शिक्षित किया जाता है। ऐसे में अगर आप करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं तो ऐसा पति मत ढूंढिये जो आपके जॉब में सकारात्मक रूख के साथ सर्पोट दे बल्कि ऐसा पार्टनर तलाशिये जो घर की जिम्मेदारी बांटने में भी उतना ही सहयोग करने को तैयार हो।

Husband Wife

जरूरी हैं चुने सही साथी
इन सारी बातों को समझने के बाद जब आप जीवन साथी का चुनाव करें तो अपनी अपेक्षाओं के अनुसार साथी चुनें। इसके लिए जरूरी है कि कोई भी कमिटमेंट करने से पहले समझ लें कि आप करियर को ज्यादा महत्व देती हैं या आप शादी के बाद परिवार के साथ रहना और उसको समय देना जरूरी मानती हैं। बेशक ये आपकी च्वाइस है पर याद रख्ों कि दोनों ही की बड़ी अपेक्षायें होती हैं तो तनाव और दुख से बचने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि फैसला आप का हो। अगर आप सभी चीजों को साथ लेकर चलना चाहती हैं तो ये नामुमकिन भले ही ना हो पर एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसा जीवनसाथी चुनें जिसके साथ आपके लिए रोज सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिले। यानि जो आपके करियर और घर के काम को बराबर सम्मान देता हो और दोनों में सहयोग करे।     

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk