मोदी को अपने घर बुलाया जिनपिंग ने

चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग ने इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया है. चीनी राष्ट्रपति ने मोदी से कहा कि वह चीन आने पर उनके गृहनगर शियान भी पधारें. चीन में शियान एक बौद्ध धर्म टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में फेमस है. गौरतलब है कि इस शहर में विशाल वाइल्ड गूज पैगोडा स्थित है जिसे प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु हिउएन त्सांग के याद में बनाया गया था. इन्हें शुआंग जांग के नाम से भी जाना जाता है. लगभग 2000 साल पहले शियान में बौद्ध भिक्षु हिउएन त्सांग ने अपने जीवन का एक लंबा समय गुजारा था. इसके अलावा इस शहर को फेमस टेराकोटा योद्धाओं की कलाकृतियों के लिए भी जाना जाता है.

शियान में रुके थे बौद्ध भिक्षु

चीनी राष्ट्रपति ने बौद्ध भिक्षुओं के बारे में बताया कि सातवीं सदी के चीनी बौद्ध भिक्षु शुआंग जांग 16 सालों तक भारत में बौद्ध धर्म से जुड़े तथ्यों और पुस्तकों की खोज करने के लिए रहे. राष्ट्रपति के हवाले से चीनी सरकारी मीडिया ने कहा शुआंन जांग जब 16 सालों तक भारत में यात्रा करने के बाद बौद्ध भिक्षु जब चीन लौटे तो वह शियान में रुके. यहां रहकर उन्होनें बौद्ध धर्म का प्रचार और प्रसार किया. सन 629 ईसवी में अपनी यात्रा शुरू करके वह इंडिया में भरूच, मालवा, इदार, वलाभी में यात्रा की. इसके बाद गुजरात में रहकर अपनी यात्रा के बारे में लिखा.

मोदी ने कहा भिक्षु ठहरे वडोदरा में

इसके पहले पीएम मोदी ने कहा था कि बौद्ध भिक्षु वडोदरा में ठहरे थे. गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी अपनी चीन यात्रा में वाइल्ड गूज पैगोडा गए थे. इसे शुआन जंग की याद में 645 ईसवी में बनाया गया था. इसे बौद्ध भिक्षु शुआन जांग के प्राचीन रेशम मार्ग से भारत जाने और 17 साल बाद वापस आने पर उनके अचीवमेंट को रेखांकित करने के लिए बनाया गया था. गौरतलब है कि शुआन ने भारत से लाए गए प्राचीन बौद्ध पुस्तकों का चीनी भाषा में ट्रांसलेशन किया और बौद्ध धर्म को चीन में फैलाया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk