कांटेस्ट के जरिए लुभाएगी

अपने बजट स्मार्टफोन की भारत में जबरदस्त कामयाबी के बाद अब चीनी कंपनी जियाओमी जल्द ही भारतीय बाजारों में अपना नया फैबलेट रेडमी नोट लॉन्च करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार ताइवान में जब रेडमी नोट लांच हुआ था तब मात्र सेकेंड भर में रेडमी नोट के दस हजार यूनिट बिक गए थे. इसलिए जियाओमी इंडिया में हाल ही में एक कांटेस्ट में रेडमी नोट को पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की है. कंपनी को उम्मीद है कि इस कांटेस्ट के जरिए रेडिमी नोट लोगों के बीच में पॉपुलर होगा. इस कांटेस्ट में लोग खुद से क्लिक या डिजाइन किया गया फोटो शेयर करेंगे, सबसे ज्यादा क्रियेटिव फोटो को पुरस्कार देने का प्रावधान रखा गया.

डिजाइन और डिस्प्ले है शानदार

इस रेडमी नोट का वजन 199 ग्राम है. इसमें 5.5 इंच आईपीएस डिस्पले लगा है. इसमें 13मेगापिक्सल के रीयर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है. यह फैबलेट 1.7 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोससर पर काम करता है. 2 जीबी के रैम के साथ इसमें 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. रेडमी में 3100 एमएएच की बैटरी लगी है. इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये होगी. रेडिमी नोट के कैमरे में एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस भी होगा. इतने कम कीमत में ऐसे आकर्षक फीचर्स के साथ आ रहे इस डिवाइस के बारे में ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आते ही यह बाजार में छा जाएगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk