किससे हो सकती है तुलना
Xiaomi Mi 4 चीन में पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ और भारत में इसने पिछले महीने ही कदम रखा. अब हाल ही में लॉन्च हुये फोन्स पर गौर करें तो Mi 4 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ. ये कीमत Xiaomi के स्टैंडर्ड को देखते हुये बहुत ऊंची है. अगर कोई इसे खरीदने का मन बनाये तो इसके आसपास आने वाली नई फ्लैगशिप डिवाइस की तुलना में इसके बारे में सोच सकता है, जैसे Mi Note और Mi Note Pro. ये वो फोन हैं कीमतों के आधार पर इनसे ज्यादा महंगे हैं.   

कैसा है फ्रेम
इसके पूर्ववर्तियों की तरह, Xiaomi अपने Mi 4 के साथ मैटालिक फ्रेम पर आया है. इसपर स्टेलनेस स्टील का फ्रेम दिया गया है, जो इसको बेहद खूबसूरत लुक देता है. हालांकि इसके पीछे का कवर पूरा प्लास्टिक का है. इसके फ्लैट मैटालिक किनारों पर गौर करें तो इसका लुक कुछ-कुछ iPhone 5s से प्रेरित है. इतना ही नहीं फोन का बेस इसके स्पीकर ग्रिल्स के लिये आयताकार डॉटेड डिजाइन का बनाया गया है, जो एक बार फिर से iPhone की तरह ही है. शुक्र है इस बात का कि इसके किनारे नुकीले नहीं हैं. अब एक बात और भी ध्यान देने वाली कि अगर फोन को अटैंड करते समय आपका हाथ किसी काम में व्यस्त है और आपको कंधे और गर्दन के बीच में फोन को दबाकर बात करनी पड़ रही है तो आपका फोन स्लिप हो सकता है. ऐसा इसलिये क्योंकि इसके सरफेस का ग्लास बिल्कुल चिकना है और बड़ी आसानी से आपके कंधे की पकड़ से सरक सकता है. फोन के टॉप पर दिया गया है 3.5 mm का ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर. इसकी दाहिनी तरफ वॉल्युम और फोन के पावर के लिये मैटालिक बटन दी गईं हैं. सिंगल माइक्रो सिम स्लॉट इसके बायीं ओर दिया गया है. फोन के बेस पर स्पीकर ग्रिल के साथ आपको मिलेगा माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट. जैसे कि Note 4 के टॉप पर आपको मिलता है एंटीना सेगमेंट कटआउट्स, वैसे ही MI 4 के बेस में भी मिलता है.

कैसा है कवर
Mi4 का फ्रंट फेस 5 इंच फुल HD डिस्प्ले का है. इसका ऊपर और नीचे का हिस्सा आकार में कुछ मोटा सा दिया गया है. Xiaomi फोन को स्लिम लुक देने के लिये OGS वन ग्लास सॉल्युशन का इस्तेमाल करता है. फोन के टॉप पर आपको मिलेगा ईयर स्पीकर, सेंसर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. फोन के बेस पर आपको मिलेगा तीन तरह के कैपेसिटिव टच बटन्स. फोन के होम सॉफ्ट बटन के नीचे एक इंडीकेटर लाइट दी गई है. इसके पीछे के हिस्से में सबसे ऊपर सेंटर पर 13 MP LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फोन का रियर प्लास्टिक कवर नॉन रिमूवेबल है. फोन के बैक में नीचे की ओर Mi लोगो को जगह दी गई है.     

खास हैं इंटरनल स्पेसिफिकेशन
अब बात करते हैं Xiaomi Mi 4 के इंटरनल स्पेसिफिकेशंस की. फोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 801 SoC, 2.5 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही है एड्रीनो 330 GPU. फोन में SoC को सपोर्ट करती है 16 GB के स्टोरेज स्पेस के साथ 3GB की रैम. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के लिये कोई भी सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में कुछ लोगों का यह भी मानना है कि स्मार्टफोन पर इतनी स्पेस यूजर के लिये काफी नहीं होगी. हालांकि Xiaomi चीन में इसका 64GB वैरियेंट भी बेच रहा है, जो कि अभी इंडिया में नहीं आया है. ऐसा भी बताया जा रहा था कि मांग के आधार पर इसका 64GB वर्जन जल्द ही भविष्य में यहां भी उतारा जा सकता है. फोन का 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले 441 ppi डेन्सिटी के साथ आया है. Mi 4, Xiaomi की प्रॉपर्टी MIUI 6 के साथ एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है.         

सॉफ्टवेयर : 8/10
Xiaomi Mi 4, MIUI 6 के साथ एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है. हर बार की तरह इस बार भी Xiaomi का लेटेस्ट अपडेट डिजायन में कुछ न कुछ चेंज और इंप्रूव्ड एक्सपीरियंस के साथ आया है, लेकिन iOS डिजाइन्स से फैमिलियर लोग इस बात को समझते होंगे कि MIUI 6 ने iOS की डिजाइन बुक से बहुत कुछ प्रेरणा ली है. सबसे पहली चीज जो आपको स्ट्राइक करेगी, वो है ऐप्स की डिजाइन. ओवरऑल MIUI 6 का लुक बदला नहीं है, लेकिन Xiaomi ने ऐप्स की डिजाइन को बदला है. ये ऐप्स दिखने में पहले से ज्यादा साधारण और लुभाने वाले हैं. उदाहरण के तौर पर म्यूजिक और वीडियो दोनों ऐप लोकल और क्लाउड सेक्शन में अलग-अलग हैं. क्लॉक ऐप को नई डिजाइन दी गई है, जिसको अलार्म, स्टौप वॉच, टाइमर और क्लाउड सेकशन में अलग-अलग कर दिया गया है. सिक्योरिटी ऐप को भी तीन भागों में बांटा गया है. जैसे क्लीनर, डाटा यूसेज, ब्लॉकलिस्ट. नोटीफिकेशंस लॉक स्क्रीन पर भी ऊपर नजर आयेंगे. ये तब तक दिखाई देंगे जबतक आप नोटिफिकेशंस ट्रे को नीचे नहीं करते. जिस तरह से iPhone में होता है कि नोटिफिकेशन नंबर ऐप आइकन पर सुपरस्क्रिप्ट  की तरह दिखाई देगा. आप अपने हिसाब से जो भी नोटिफिकेशन जरूरी हो उसे चुन सकते हैं और उसमें चेंज भी कर सकते हैं. मेल ऐप को भी रीडाइजन किया गया है. MIUI 6 आपको इजाजत देता है ऐप्स को स्क्रीन के बीच में लाने की. आप उंगली से होल्ड करके ऐप को इधर से उधर भी कर सकते हैं.  

परफॉर्मेंस : 8/10
Redmi Note 3G/4G की तुलना में Mi 3 बेहतरीन परफॉर्मर है. ये डिवाइस अपने सेगमेंट्स के लिये बेहतर परफॉर्म करती है. रैंडम क्लोजिंग, ऐप्स का स्लो होना और रैंडम रीबूट्स जैसी दिक्कतों का सामना शायद ही करना पड़े. इसके विपरीत 15 टैब्स के साथ भी आप ऐप्स को आसानी के साथ खोल सकते हैं. इतना ही नहीं हैवी लोड फोटो को खोलते समय भी आपको मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा. 3 GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 801 SoC सभी चीजों को आसानी से हैंडल कर सकता है, जिसे आप इसमें सुरक्षित रखेंगी. फोन की कॉल क्वालिटी भी अच्छी है. इसके ईयर स्पीकर भी काफी तेज हैं. अभी तक इसपर कॉल ड्रॉप की तो कोई जानकारी नहीं मिली है. फोन पर सभी बैंचमार्क को बैलेंस मोड पर लॉग किया जा सकता है. परफॉर्मेंस मोड पर इसको बेहतरीन नंबर दिये जा सकते हैं. फोन का ऑडियो आउटपुट अच्छा है और इसके स्पीकर पर आप आसानी से मूवी भी देख सकते हैं. ये कई तरह के वीडियो फॉर्मेट चला सकता है, जो कि अच्छी चीज है. फोन में सिर्फ एक इशु है जिसे लोग उठा सकते हैं और वह है इसका सिंगल सिम 3G डिवाइस. यह क्वाड बैंड 2G/3G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फोन का एक और ड्रॉ बैक है इसका इसकी लिमिटेड मैमोरी और एसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा का ना होना. ऐसे में अगर कोई ऐसा है जिसको ज्यादा से ज्यादा मैमोरी को फोन पर सुरक्षित रखने की जरूरत है, उनके लिये यह एक बड़ी कमी हो सकती है. डुअल सिम फोन यहां खासे पॉपुलर हैं और 4G चिप के साथ 10 हजार रुपये की कीमत पर आ जाते हैं. ऐसे में सिंगल सिम पर 4G मार्केट सेगमेंट में इसको लेने से पहले लोग सोच सकते हैं. सेंसर के मामले में आपको मिलता है कम्पास, accelerometer, proximity sensor, IR blaster, gyroscope. ये GPS/A-GPS और GLONASS, ब्लूटूथ 4.0, 802.11 a/b/g/n/ac वाईफाई स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है.     

डिस्प्ले: 8/10
Xiaomi Mi 4 441ppi पिकसल्स डेनसिटी के साथ 5 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ आया है. फोन का डिसप्ले शार्प और ब्राइट है. सूरज की रोशनी में इसकी स्क्रीन पर आसानी से पढ़ा जा सकता है. इसके फॉन्ट साइज़ कुछ छोटे हैं, लेकिन सैटिंग के साथ आप इसको आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं. एकमात्र इशु जो फोन पर देखने को मिलता है वह है इसके कांच की प्रवृत्ति, इसपर उंगलियां लगने से उसपर उसके प्रिंटबन जाते हैं. इसके अलावा इसकी स्क्रीन के कंट्रास्ट लेबल की वजह से इसपर मूवी देखना एक अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है.  

कैमरा: 7.5/10
जब बात आती है कैमरे की तो Xiaomi अपने कदम और आगे बढ़ाता है. आपको इस पर मिल रहा है 13 MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. दोनों ही कैमरे फास्ट f/1.8 लेंस को सपोर्ट करते हैं. Xiaomi में रैंडम कैमरा ऐप है. आपको मिलता है बीचोंबीच एक सफेद रंग का शटर बटन, उसके बायीं ओर आपको मिलेगा गैलरी बटन और इसके दाहिने ओर आपको मिलेगा वीडिया रिकॉर्ड बटन. दाहिने ओर स्वैप करने पर आपको मिलेगा फिल्टर और बायें ओर स्वैप करने पर आपको मिलेंगे कुछ फीचर्स जैसे HDR, रीफोकस, पैनोरमा, बर्स्ट शूटिंग मोड. आपको मिलेगा मैनुअल मोड भी जहां आपको इसकी जरूरत हो. डेलाइट में भी इसपर आपको मिलेगी बेहतरीन इमेज. फोन का HDR मोड अच्छा है और आसमान की ओर शूट करते समय कलर एडीशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैनोरमा मोड इस्तेमाल करने में आसान है, लेकिन उसकी स्टिचिंग आपका थोड़ा समय ले सकता है. Mi 4 फुल HD मोड पर बेहतर शूट करता है और अच्छी वीडियो क्वालिटी देता है. फोन का माइक्रोफोन आवाज को कैप्चर करने में बेहतर है. वीडियो मोड में आपको फास्ट मोशन कैप्चर, स्लो मोशन कैप्चर और HDR वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिलेंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk