Mi4 smartphone
जियाओमी ने इस साल अपने हैंडसेट Mi3 से इंडियन कस्टमर्स को काफी दीवाना बनाया था. कंपनी का यह Mi3 स्मार्टफोन सेकेंडो में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. अब ऐसे में कंपनी ने अगले साल के लिये Mi4 smartphone को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल 2015 की शुरुआत में ही अपना यह नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार देगी. इसके अलावा कंपनी पहली बार स्मार्ट टीवी को इंडियन मार्केट में ला रही है. हालांकि कस्टमर्स को यह टीवी जुलाई 2015 तक उपलब्ध हो पायेगी. जियाओमी के इंडिया हेड, मनु जैन ने कहा कि, कंपनी जल्द ही यह स्मार्ट टीवी लॉन्च कर देगी, जिसकी कीमत 40,000 रुपये होगी. इसके साथ ही मनु जैन ने बताया कि कंपनी अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी कार्य कर रही है और जल्द ही इसे इंडिया में उतार देगी. गौरतलब है कि अभी तक जियाओमी अपने हैंडसेट फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर बेचती रही है.

जियोमी भी रेस में होगी शामिल
इस क्वॉर्टर में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन वेंडर कंपनी के रूप में उभरी जियोमी अब जल्द ही स्मार्टवॉच भी मार्केट में उतारने वाली है. आपको बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से स्मार्टवॉच को लेकर कंपटीशन कुछ ज्यादा ही बढ़ता चला जा रहा है. अब ऐसे में जियोमी स्मार्टवॉच सेक्शन में काफी टफ कंपटीशन मिल सकता है. हालांकि जियोमी से पहले सैमसंग, एलजी, मोटोरोला और आसुस भी अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की घोषणा कर चुके हैं.

जियोमी करेगी एक्सपेरीमेंट

स्मार्टवॉच को लेकर जियोमी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट ह्यूगो बर्रा को कहना है कि, 'हम अपने कस्टमर्स के लिये नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं.' हालांकि उन्होंने स्मार्टवॉच को लेकर अभी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है. जियामी के स्मार्टवॉच प्रोडक्शन को लेकर कुछ क्लियर नहीं कहा जा सकता, लेकिन ह्यूगो बर्रा के बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी स्मार्टवॉच को लेकर सीरियस है. इसके अलावा कंपनी ने अपने कस्टमर्स से स्मार्टवॉच को लेकर फीडबैक भी मांगा है. जियोमी कस्टमर्स इस डिवाइस में और क्या चाहते हैं इसके लिये वे सजेशन दे सकते हैं. फिलहाल आपको बताते चलें कि कंपनी की यह कोई पहली वियरेबल डिवाइस नहीं है. इससे पहले जियोमी Mi Band नाम का फिटनेस बैंड मार्केट में उतार चुकी है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk