छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : एक्सएलआरआई का टाटा ऑडिटोरियम। एक्सलर्स के अलावा एक साथ बैठे थे देश के कई टॉप-बी स्कूल्स के फ्यूचर के मैनेजर्स। इंथ्यूजास्टिक माहौल और स्टेज पर एबिलिटी अनलिमिटेड का शानदार परफॉर्मेस। शुक्रवार की शाम कुछ इस अंदाज में तीन दिनों तक चलने वाले स्पो‌र्ट्स एंड कल्चर इवेंट 'वलहल्ला 2014' का आगाज हुआ । 27 जुलाई तक चलनेवाले स्पो‌र्ट्स और कल्चरल फेस्ट में टॉप बी-स्कूल्स के स्टूडेंट्स अपना टैलेंट दिखाने को तैयार हैं। इस प्रोग्राम का मीडिया पार्टनर आई नेक्स्ट है। वलहल्ला 2014 का थीम 'सेलिब्रेटिंग कॉम्ट्रास्ट्स' है।

आज होंगे ये इवेंट्स

शनिवार को वलहल्ला-2014 के तहत कई कल्चरल व स्पो‌र्ट्स इवेंट्स होंगे। इनमें ड्रमैटिक्स कॉम्पटीशन, सोलो सिंगिंग, सोलो एंड ग्रुप डांस कॉम्पटीशन, प्रो शो बैंड, एक्सएल बेडरॉक, क्वेस्ट एडवेंचरा, स्पिक वर्कशॉप, डिबेट कॉम्पटीशन , फुटबॉल का प्रिलिमनरी राउंड , वॉलीबॉल एंड थ्रो बॉल्स नॉकआउट राउंड, वलहल्ला क्विज, मूवी स्क्रीनिंग, बास्केटबॉल नॉकआउट राउंड बैडमिंटन और टीटी प्रिलिमनरी राउंड शामिल है।

इन बी-स्कूलों का है पार्टिसिपेशन

वलहल्ला 2014 में देश के जिन बी स्कूल्स के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं, उनमें एक्सएलआरआई के अलावे आईआईएम कोलकाता, आईआईएम रांची, आईआईएम रायपुर, एफएमएस दिल्ली, एसआईबीएम पुणे, एक्सआईएमबी और एनएमआईएमएस आदि शामिल हैं। यह फेस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशंस की ओर से कंडक्ट किया जा रहा है। इस आयोजन में जिनकी भागीदारी है, उसमें स्पो‌र्ट्सकॉम, ड्रैकुला, सीआईआई-वाईआई, सिग्मा, स्पिकमैके और एक्सएलएएनसी आदि शामिल हैं।

कल होगा जमशेदपुर रन

27 जुलाई को 'जमशेदपुर रन' ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इसे एक्सएलआरआई के सीआईआई-वाईआई द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। 'जमशेदपुर रन' में कई स्कूलों व कॉलेजेज के अलावे एक्सएलआरआई के फैकल्टी मेंबर्स, इंडस्ट्री के एक्सप‌र्ट्स और डिफरेंट फील्ड से ताल्लुक रखने वाले लोग पार्टिसिपेट करेंगे। जमशेदपुर रन कई इंपॉर्टेट थीम को लेकर ऑर्गेनाइज की जाती है। इनमें कॉरपोरेट पीस, से नो टू प्लास्टिक और रन फॉर योर ड्रीम आदि शामिल हैं। इस बार इसका थीम 'वी कैन, वी विल' है। जमशेदपुर रन को एक्सएलआरआई मेन गेट से फेमस माउंटेनियर बछेंद्री पाल फ्लैग ऑफ करेंगी। लास्ट इयर जमशेदपुर रन में सात सौ से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स थे। इस बार इसमें 1 हजार से ज्यादा लोगों के पार्टिसिपेट करने की उम्मीद है।