ऐसी है जानकारी
बात करें फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसपर 720 x 1280 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर दे रहा है 2 GB रैम के साथ 1.4 GHz ऑक्टा-कोर मीडिया टेक (MT6592M) प्रोसेसर। अब फोन पर मेमोरी की बात करें तो इसपर 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बाद में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

ऐसा होगा कैमरा और ओएस
ये फोन Hive UI के साथ एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करता है। फोन के कैमरे पर गौर करें तो इसपर LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 2MP का है। इसके आगे बात करें कनेक्टिविटी की तो डिवाइस पर 3G, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज और ब्लूटूथ की सुविधा मिलेगी। फोन पर 1920mAh की बैट्री दी गई है।

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर

Model

Xolo 8X-1000 smartphone

Sim


Dual-SIM

Display

5.00-inch touchscreen, resolution of 720 pixels by 1280 pixels at a PPI of 294 pixels per inch

Memory

16GB of internal storage that can be expanded up to 32GB via a microSD card, 2 GB RAM

Connectivity

Wi-Fi, GPS, Bluetooth, FM, 3G

Camera

8MP rear camera with LED flash along with a 2MP front facing camera

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1.4GHz octa-core MediaTek (MT6592M) processor

GPU

-

Battery

1920mAh battery

Price

6,999  Rs/-  


inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk