जोलो प्ले टेग्रा नोट में 1280x800 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 7 इंच का हाईडेफिनिशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज टेग्रा 4 प्रोसेसर, 72 कोर जीफोर्स जीपीयू और कोर्टेक्स ए 15 सीपीयू है. इसमें 1जीबी रैम है के साथ मिल रही है 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसके साथ स्टाइलस भी है.

जोलो प्ले टेग्रा नोट केवल वाई-फाई मॉडल है. ये ऐंड्रॉइड 4.2.2 जेलीबीन पर काम करता है. ये फोओटीए (फर्मवेयर ओवर-द-एयर) सपोर्ट करता है, जिससे बाद में इस पर सीधे एनवीडिया से ऐंड्रॉइड 4.3 और ऐंड्रॉइइ 4.4 किटकैट का अपडेट मिल जाएगा.

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ऑप्शंस में है वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो एचडीएमआई और यूएसबी 2.0. इसमें 4,100एमएएच की बैटरी है. कंपनी के अकार्डिंग इससे वाई-फाई पर 8घंटे तक वेब ब्राउज़िंग और 10 घंटे तक हाई टेफिनिशन विडियो देखे सकते हैं.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk