हरी अप! पहले 3,000 कस्टमर्स के लिए ऑफर
कंपनी ने कहा कि इस फोन खरीदने वाले पहले 3,000 कस्टमर्स को 16GB का माइक्रो SD कार्ड फ्री मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी फोन के साथ फ्री फ्लिप कवर भी दे रही है.

जानिए नए स्मार्टफोन के इंपॉर्टेंट फीचर्स

Xolo Q1011 में 5-inch (720x1280 pixel) HD IPS का डिस्प्ले है. यह एक डुअल सिम फोन है.  पांच इंच की स्क्रीन यानी आप इसे फैबलेट की कैटेगरी में रख सकते हैं. बड़ी स्क्रीन आपको गेम खेलने और नेट सर्फ करने जैसी चीजों के लिए आसानी देगी. फोन में 1.3GHz quad-core MediaTek MT6582 का क्वैड कोर प्रोसेसर है. क्वैड कोर प्रोसेसर होने से फोन में आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकता है. इसमें 1GB RAM और Mali-400 MP2 GPU भी है. फैबलेट में 4GB इनबिल्ट मेमोरी है जिसे माइक्रो SD कार्ड से एक्सपैंड करके 32GB तक किया जा सकता है. यानी कि फोन मेमोरी या स्टोरेज के लिहाज से भी अच्छा है. इसमें आप कई एप डाउनलोड और स्टोर कर सकते हैं.

बीएसआई सेंसर वाला कैमरा

इसमें 8 MP का रियर कैमरा LED फ्लैश और BSI सेंसर के साथ है. इसके साथ ही 2 MP का फ्रंट कैमरा भी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, WiFi 802, USB, 3G और  GPS है. फिलहाल फोन वाइट और ब्लैक कलर में अवेलेबल है.

Xolo Q1011 Specifications

Display- 5 inches (720x1280 pixel) HD IPS
Operating System (OS)- Android v4.4.2 (KitKat)
Processor -1.3 GHz Quad core
RAM- 1GB
Rear camera- 8MP with LED flash and BSI sensor
Front Camera- 2MP
Inbuilt memory- 4GB (expandable upto 32 GB by micro SD card)
Data Transfer- WiFi 802,3G,bluetooth,USB,GPS
Battery- 2250mAh Li-Ion battery Talk Time: up to 26.82 Hours in 2G and 13.55 Hours in 3G Browsing Time: Upto 6 hours in 3G and 7 hours using Wi-Fi Standby Time: Up to 550 hours
Price- 9,999 Rs

Technology News inextlive from Technology News Desk