वीजीए फ्रंट फेसिंग सिस्टम भी
जोलो Q520s डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर काम करेगा. इस डबल सिम वाले जोलो Q520s स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. इस फोन की डिस्प्ले 480x800 पिक्सल वाली WVGA IPS डिस्प्ले है. अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है. इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है. इसके अलावा फोन में 512 एमबी की रैम दी गयी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज क्षमता को करीब 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. जोलो Q520s में रियर कैमरा 5 एमपी है, इसके साथ्ा ही वीजीए फ्रंट फेसिंग सिस्टम भी है. जिससे मनचाही तस्वीरे ली जा सकती हैं.

फोन की खासियत इसकी बैटरी
अगर इस फोन की कनेक्िटविटी की बात करें तो ये फीचर्स भी काफी अच्छे हैं. इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस दिया गया है. इसके अलावा 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो सिस्टम भी है. इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है. इसकी बैटरी 1820 एमएएच की है. जो 2जी सर्विस पर 19 घंटे का टॉक टाइम देगी और 3जी पर 11 घंटे का टॉकटाइम उपलब्ध करायेगी. कंपनी 2जी पर  610 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देने का दावा करती है. इस फोन की मोटाई करीब 9.7 है.

हाल ही में लॉन्च किया 8X 1020
अभी हाल ही में जोलो ने अपने मॉडल 8X 1020 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस है. इसमें 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ ही इसमें 1.4GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके अलावा 1जीबी की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा है.कंपनी ने 8X 1020 में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ. इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश भी है. कनेक्िटविटी में भी यह 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि है. अगर इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2500mAH की बैटरी दी गयी है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Xolo Q520s

Sim

dual-SIM

Display

4.00-inch display

Memory

4GB of inbuilt storage

Connectivity

3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB, and Bluetooth

Camera

5-megapixel rear camera with LED flash, secondary 0.3-megapixel front-facing camera also

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1.3GHz quad-core MediaTek

GPU

...

Battery

1820 mAh

Price

Rs. 5,699

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk